भीलवाड़ा: जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मिड डे मील योजना के भोजन की गुणवत्ता की जांच की और बच्चों से सवाल जवाब किया. उन्होंने 11 वीं कॉमर्स के छात्राओं को 'प्राइवेट पब्लिक एंड ग्लोबल एंटरप्राइज' टॉपिक पढाया.
जिला कलेक्टर ने शहर के बापू नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिड डे मील योजना के तहत बन रहे भोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी किचन में जाकर ली. बच्चों से भी भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की. बच्चों ने कहा कि घर से भी अच्छा खाना मिल रहा है. यहां कलेक्टर ने बच्चों को भोजन करने से पहले हाथ धोने की सलाह दी. उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा का स्तर सुधारने के निर्देश दिए.
पढ़ें: बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने किया शहर का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
टीचर का रोल निभाया: हमेशा प्रशासनिक कार्य सभालने वाले भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को टीचर का रोल भी निभाया. मेहता ने विद्यालय में कक्षा 11 की कॉमर्स की छात्राओं को 'प्राइवेट पब्लिक एंड ग्लोबल एंटरप्राइजेज टॉपिक' का टॉपिक पढ़ाया और भविष्य के लिए भी मार्गदर्शन दिया. कलेक्टर ने छात्राओं को जीवन में अपने शौक को निखारने का प्रयास करने और एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया.