धनबादः पिछले दिनों धनबाद जेल गेट पर चेकिंग के दौरान धनबाद जेल के ही कक्षपाल के पास से गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल मिलने से धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को एसडीएम उदय रजक ने डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदार समेत 100 पुलिसकर्मियों के साथ धनबाद जेल में छापेमारी की.
जेल के हर कोने की ली गई तलाशी
इस दौरान एसडीएम समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों ने जेल के कोने-कोने की तलाशी ली. साथ ही कैदियों के वार्ड की भी जांच की गई. इसके अलावा स्पेशल सेल, जेल अस्पताल और शौचालय की भी तलाशी ली गई. महिला कैदी वार्ड की भी गहन जांच की गई. दो घंटे चली छापेमारी के दौरान खैनी और चिनौटी मिली.
डीएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में डीएसपी संदीप कुमार ने कहा कि डीसी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि यह रूटिन जांच थी और इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी.
कक्षपाल की करतूत से प्रशासन अलर्ट
बता दें कि कक्षपाल इग्नासियुल आइंद 11 सितंबर को 4 हजार रुपये लेकर धनबाद जेल में बंद एक कैदी को गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल पहुंचाने जा रहा था. इस क्रम में वह धनबाद जेल गेट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. धनबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया था. शिकायत मिलने पर जेल आईजी ने कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया है.
धनबाद मंडल कारा का कक्षपाल इग्नासियुल आइंद जेल के अंदर गांजा, नशीली दवा और कीपैड वाला मोबाइल ले जाते वक्त पकड़ा गया था. उसके बाद जेल प्रभारी कारापाल मनोज कुमार गुप्ता की लिखित शिकायत पर धनबाद थाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पूछताछ में इग्नासियुल आइंद ने पुलिस को बताया कि धनबाद जेल का बंदी सूरज कुमार ने उसे चार हजार रुपये दिये थे और उसी के कहने पर गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल पहुंचाने जा रहा था. पकड़ा गया कक्षपाल इग्नासियुल रांची जिले के गांव ईठा करंजटोली, थाना कर्रा का रहने वाला है, जबकि इसका दूसरा पता रांची के धुर्वा, डॉग ट्रेनिंग स्कूल सिठियो पिंडर है.
अपराधी अमन सिंह की जेल में हुई थी हत्या
गौरतलब को कि जेल में 4 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद धनबाद से रांची तक के पुलिस अधिकारियों ने जेलों में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और प्रतिबंधित सामग्री जब्त की थी. जेल प्रबंधन और पुलिसकर्मियों की लापरवाही से ही अमन सिंह की हत्या करने के लिए जेल गेट से रितेश यादव के पास दो पिस्टल पहुंचा था. उक्त कांड के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट है.
ये भी पढ़ें-
अमन सिंह हत्याकांडः आईजी ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण, मिली कई कमियां - IG inspected Dhanbad jail
धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी