ETV Bharat / state

अजमेर में निकाली तिरंगा रैली, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिखाई हरी झंडी - Har Ghar Tiranga campaign

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 1:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से स्वाधीनता दिवस पर लोगों में ​उत्साह जाग्रत करना है. इसी के तहत सोमवार को अजमेर शहर में जिला प्रशासन की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई. रैली में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित ​सरकारी कर्मचारी शामिल हुए.

Har Ghar Tiranga campaign
अजमेर में निकाली तिरंगा रैली (Photo ETV Bharat Ajmer)
अजमेर में निकाली तिरंगा रैली (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर: देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस कड़ी में अजमेर में भी सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विभिन्न मार्गों से होती हुई तिरंगा यात्रा का समापन रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी पर हुआ.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम में कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश को लंबे संघर्ष के बाद आजादी मिली थी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इस अद्भुत अभियान के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास किया गया है. देश का झंडा तिरंगा हमारी आन बान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह की परिस्थितियों हमारे पड़ोसी मुल्कों में बन रही है. इससे निश्चित रूप से यह स्पष्ट हो गया है कि देश के चारों और दुश्मन बढ़ते जा रहे हैं. उनका मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर देश की रक्षा का प्रण लें.

जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि जश्ने आज़ादी का माहौल बनाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई है. देशभर में अभियान के यह आग्रह किया जा रहा है कि लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहराएं. हर भारतवासी के मन में गर्व होना चाहिए कि वह भारतीय है. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीयता की भावना से ओत प्रोत होने और बच्चों को आजादी के मायने समझने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है. प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली है.

विभिन्न मार्गों से निकली रैली: तिरंगा रैली में सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर पहले बजरंग गढ़ पर एकत्रित हुए. यहां से सभी एक साथ रैली के रूप में आनासागर चौपाटी, क्रिश्चियन गंज और वैशाली नगर होते हुए रीजनल चौराहा पंहुचे. यहां तिरंगा रैली का समापन हुआ.यात्रा में पुलिस और सीआरपीएफ का बैंड भी शामिल हुआ.

अजमेर में निकाली तिरंगा रैली (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर: देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस कड़ी में अजमेर में भी सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विभिन्न मार्गों से होती हुई तिरंगा यात्रा का समापन रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी पर हुआ.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम में कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश को लंबे संघर्ष के बाद आजादी मिली थी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इस अद्भुत अभियान के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास किया गया है. देश का झंडा तिरंगा हमारी आन बान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह की परिस्थितियों हमारे पड़ोसी मुल्कों में बन रही है. इससे निश्चित रूप से यह स्पष्ट हो गया है कि देश के चारों और दुश्मन बढ़ते जा रहे हैं. उनका मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर देश की रक्षा का प्रण लें.

जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि जश्ने आज़ादी का माहौल बनाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई है. देशभर में अभियान के यह आग्रह किया जा रहा है कि लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहराएं. हर भारतवासी के मन में गर्व होना चाहिए कि वह भारतीय है. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीयता की भावना से ओत प्रोत होने और बच्चों को आजादी के मायने समझने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है. प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली है.

विभिन्न मार्गों से निकली रैली: तिरंगा रैली में सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर पहले बजरंग गढ़ पर एकत्रित हुए. यहां से सभी एक साथ रैली के रूप में आनासागर चौपाटी, क्रिश्चियन गंज और वैशाली नगर होते हुए रीजनल चौराहा पंहुचे. यहां तिरंगा रैली का समापन हुआ.यात्रा में पुलिस और सीआरपीएफ का बैंड भी शामिल हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.