झालावाड़ः जिले में दांगीपुरा थाना क्षेत्र के बामन गांव में खाली सरकारी भूमि पर हक जताने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस बीच दोनो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को मनोहरथाना कस्बे के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने दो घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सरकारी जमीन को लेकर विवादः दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गोचर ने बताया कि क्षेत्र में बामन गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर दो पक्ष अपना हक जता रहे थे. इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं, गंभीर रूप से दो घायलों का इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में जारी है.
पुलिस कर रही जांचः उन्होंने बताया कि इस मामले में बामन गांव निवासी कलाम खान तथा दूसरे पक्ष की ओर से जमील ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज करवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों का पर्चा बयान लेते हुए उनका मेडिकल कराया गया है. सत्यनारायण गोचर ने बताया कि अभी इस मामले में किसी को डिटेन नहीं किया गया है.