गोंडा: जिले में छपिया थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव में एक घर में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं. टीनशेड रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई. इस विवाद में हुई मारपीट में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए. बताते चलें कि पीड़ित के घर पर आज शादी समारोह होने के चलते आए हुए रिश्तेदारों और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी छपिया पहुंचाया गया. जहां पर घायल महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जिले के छपिया के महुलीखोरी गांव में एक परिवार के घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. घर में खुशी का माहौल था. घर में कार्यक्रम होने के चलते घर के पीछे एक टीनशेड रखने को लेकर विवाद हो गया. इसमें दूसरे पक्ष से सीताराम यादव फौजी ने करीब 10 समर्थकों के साथ पीड़ित के घर पर चढ़कर फायरिंग करना शुरू कर दी. इसमें 6 लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़े-शादी समारोह में फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक को हिरासत में लिया गया
आरोपी फौज में तैनात है. वह छुट्टी पर घर आया था. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, सीओ सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी फौजी सीताराम यादव उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि एक टीनशेड रखने को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग होने की सूचना मिली थी. इस घटना में करीब छह लोग घायल हो गए. इस घटना में इलाज के दौरान एक 60 वर्षीय महिला की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी सीताराम यादव जो फौज में है, उसे गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़े-महिला के हौसले को सलाम; चेन लुटेरों को छकाया, बदमाशों की फायरिंग से भी खुद को बचाया