ETV Bharat / state

रील्स और फॉलोअर्स का चक्कर, पुलिस तक पहुंचा मामला! जानें, पूरा माजरा - INSTAGRAM REELS AND FOLLOWERS

पलामू में दो सहेलियों का विवाद थाना पहुंच गया. इसकी वजह जब सामने आई तो सब चौंक गये.

Dispute between two girls over Instagram in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

पलामूः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि कभी एक साथ रील्स बनाने वाली सहेलियां आज एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. अब ये पूरा मामला थाना जा पहुंचा है.

इंस्टाग्राम रील्स और फॉलोवर्स को लेकर दो सहेलियों के बीच में विवाद हुआ है. दोनों सहेलियों ने एक दूसरे के मोबाइल से इंस्टाग्राम को डिलीट कर दिया. एक सहेली ने दूसरी सहेली पर ब्लैकमेलिंग करने का भी आरोप लगाया. पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाया बुझाया है. पुलिस द्वारा समझाया बुझाया जाने के बाद मामला शांत हुआ. टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ विवाद पुलिस के पास पहुंचा था अब दोनों को समझाया बुझाया गया है.

दरअसल, दोनों लड़कियां पलामू से बाहर रहकर पढ़ाई करती थीं. पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई. इसी दोस्ती में एक सहेली दूसरे सहेली को इंस्टाग्राम के बारे में बताया था. इसके बाद दोनों सहेली इंस्टाग्राम चलाने लगीं और साथ मिलकर रील्स बनाने लगीं. रील्स बनाकर दोनों अपनी-अपनी आईडी से अपलोड करती थीं.

जिसके बाद दोनों सहेलियों के फॉलोअर्स हजारों में आने लगे. इसी बीच फॉलोवर्स को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद ऐसा बढ़ा कि इनमें से एक सहेली ने दूसरे सहेली के मोबाइल से इंस्टाग्राम को डिलीट कर दिया. वहीं गुस्से में आकर दूसरी सहेली ने भी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर दी.

इसके बाद एक सहेली पुलिस के पास पहुंची और दूसरी सहेली पर ब्लैकमेल करने समेत कई आरोप लगाए. पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की गयी तो पता चला कि इंस्टाग्राम को लेकर विवाद है जिसे सुलझा लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- रील बनाती थी पत्नी...नहीं रख रही थी परिवार का ख्याल, पति ने उठाया खौफनाक कदम - Reels Addiction - REELS ADDICTION

इसे भी पढे़ं- ब्वॉयफ्रेंड को दूसरी के साथ देख भड़की गर्लफ्रेंड, बीच बाजार झोट्टम-झोट्टी - लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पलामूः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि कभी एक साथ रील्स बनाने वाली सहेलियां आज एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. अब ये पूरा मामला थाना जा पहुंचा है.

इंस्टाग्राम रील्स और फॉलोवर्स को लेकर दो सहेलियों के बीच में विवाद हुआ है. दोनों सहेलियों ने एक दूसरे के मोबाइल से इंस्टाग्राम को डिलीट कर दिया. एक सहेली ने दूसरी सहेली पर ब्लैकमेलिंग करने का भी आरोप लगाया. पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाया बुझाया है. पुलिस द्वारा समझाया बुझाया जाने के बाद मामला शांत हुआ. टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ विवाद पुलिस के पास पहुंचा था अब दोनों को समझाया बुझाया गया है.

दरअसल, दोनों लड़कियां पलामू से बाहर रहकर पढ़ाई करती थीं. पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई. इसी दोस्ती में एक सहेली दूसरे सहेली को इंस्टाग्राम के बारे में बताया था. इसके बाद दोनों सहेली इंस्टाग्राम चलाने लगीं और साथ मिलकर रील्स बनाने लगीं. रील्स बनाकर दोनों अपनी-अपनी आईडी से अपलोड करती थीं.

जिसके बाद दोनों सहेलियों के फॉलोअर्स हजारों में आने लगे. इसी बीच फॉलोवर्स को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद ऐसा बढ़ा कि इनमें से एक सहेली ने दूसरे सहेली के मोबाइल से इंस्टाग्राम को डिलीट कर दिया. वहीं गुस्से में आकर दूसरी सहेली ने भी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर दी.

इसके बाद एक सहेली पुलिस के पास पहुंची और दूसरी सहेली पर ब्लैकमेल करने समेत कई आरोप लगाए. पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की गयी तो पता चला कि इंस्टाग्राम को लेकर विवाद है जिसे सुलझा लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- रील बनाती थी पत्नी...नहीं रख रही थी परिवार का ख्याल, पति ने उठाया खौफनाक कदम - Reels Addiction - REELS ADDICTION

इसे भी पढे़ं- ब्वॉयफ्रेंड को दूसरी के साथ देख भड़की गर्लफ्रेंड, बीच बाजार झोट्टम-झोट्टी - लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.