ETV Bharat / state

कौशांबी में बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, काफी देर तक शव के पास बैठा रहा - Dispute between mother and son - DISPUTE BETWEEN MOTHER AND SON

कौशांबी में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या (son murdered mother in Kaushambi) कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा शव के पास ही बैठा रहा. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 9:11 PM IST

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव

कौशांबी : जिले में डायन होने के शक पर बेटे ने ही अपनी मां की गला दबाकर हत्याकर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा शव के पास ही बैठा रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.


पति की बीमारी के चलते हो चुकी है मौत : ग्रामीणों के मुताबिक, घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर चायाल कस्बे की रहने वाली महिला (38) अपने पति और बेटे के साथ एक ईंट भट्ठे पर काम किया करती थी. एक साल पहले ही उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से बिना बताए कई दिनों तक गायब रहती थी. कथित तौर पर बेटे अजय को शक था कि उसकी मां डायन है और टोना टोटका करने के लिए घर से बाहर रहती है.

हत्याकांड से फैली सनसनी : उन्होंने बताया कि मंगलवार रात जब महिला घर लौटकर आई तो इसी बात को लेकर मां और बेटे में विवाद हो गया. जिसके बाद बेटे ने मां की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अजय मां की लाश के पास ही बैठा रहा. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना संदीपन घाट पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अजय को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई की बात कही है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इस सम्बंध में पता चला कि 10 दिन पहले बिना बताए घर से कहीं चली गई थी. मंगलवार रात में जब वह लौटकर आई तो मां और बेटे में विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी बेटे ने गला दबाकर हत्या कर दी. अभियुक्त अजय जो उसका बेटा है, उसको हिरासत में ले लिया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. हम लोग कड़ी विधिक कार्रवाई करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बुआ ने मासूम भतीजी की गला दबाकर की हत्या, शव चारपाई के नीचे छोड़कर हो गई फरार - Aunt Murdered Innocent Niece

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही सास को प्रेमी संग मिलकर मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा - Murder Of Woman In Kannauj

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव

कौशांबी : जिले में डायन होने के शक पर बेटे ने ही अपनी मां की गला दबाकर हत्याकर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा शव के पास ही बैठा रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.


पति की बीमारी के चलते हो चुकी है मौत : ग्रामीणों के मुताबिक, घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर चायाल कस्बे की रहने वाली महिला (38) अपने पति और बेटे के साथ एक ईंट भट्ठे पर काम किया करती थी. एक साल पहले ही उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से बिना बताए कई दिनों तक गायब रहती थी. कथित तौर पर बेटे अजय को शक था कि उसकी मां डायन है और टोना टोटका करने के लिए घर से बाहर रहती है.

हत्याकांड से फैली सनसनी : उन्होंने बताया कि मंगलवार रात जब महिला घर लौटकर आई तो इसी बात को लेकर मां और बेटे में विवाद हो गया. जिसके बाद बेटे ने मां की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अजय मां की लाश के पास ही बैठा रहा. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना संदीपन घाट पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अजय को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई की बात कही है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इस सम्बंध में पता चला कि 10 दिन पहले बिना बताए घर से कहीं चली गई थी. मंगलवार रात में जब वह लौटकर आई तो मां और बेटे में विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी बेटे ने गला दबाकर हत्या कर दी. अभियुक्त अजय जो उसका बेटा है, उसको हिरासत में ले लिया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. हम लोग कड़ी विधिक कार्रवाई करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बुआ ने मासूम भतीजी की गला दबाकर की हत्या, शव चारपाई के नीचे छोड़कर हो गई फरार - Aunt Murdered Innocent Niece

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही सास को प्रेमी संग मिलकर मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा - Murder Of Woman In Kannauj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.