ETV Bharat / state

ट्रांसफर पर बवालः विधायक बोले- मंत्री सो रहे हैं, लगता नहीं सरकार बदल गई तो मंत्री ने कहा- मेरे हाथ में कुछ नहीं - Uproar over transfer - UPROAR OVER TRANSFER

तबादले को लेकर भजनलाल के मंत्री और विधायक आमने-सामने हैं. विधायक की व्यथा अब खुलकर सामने आ गई है. ट्रांसफर कराने पहुंचे विधायक रामबिलास मीणा ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा को लेकर ये तक कह दिया कि मंत्री सो रहे हैं. लग ही नहीं रहा है कि सरकार बदल गई है.

UPROAR OVER TRANSFER
विधायक और मंत्री आमने-सामने ! (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 4:20 PM IST

ट्रांसफर को लेकर मंत्री और विधायक आमने-सामने (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार में अब विधायक और मंत्री आमने-सामने होने लगे हैं. तबादलों को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और विधायक रामबिलास मीणा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मीणा ने एक दिन पहले मंत्री खर्रा को चोर बताया तो पलटवार में खर्रा ने कहा कि ये एक अनुशासित जन प्रतिनिधि का कृत्य नहीं है. वो रोक के बावजूद तबादला कराना चाहते हैं, जो करने के लिए में सक्षम नहीं हूं. जिसने गलत किया है वो भोगेगा.

तबादला नहीं करने से लगा रहे आरोप : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रामबिलास मीणा के आरोपों पर कहा कि "मेरी शिकायत बिल्कुल करनी चाहिए, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मैंने कुछ गलत किया है तो मैं भोगूंगा, अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह भोगेंगे, इसमें कुछ गलत नहीं है." खर्रा ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. उनकी जो नाराजगी है वह तबादलों को लेकर है. वह कहते हैं कि तबादला करो, लेकिन जब तबादलों पर रोक लगी हुई है, तो तबादला कैसे कर सकते हैं. मैं खुद इतना सक्षम नहीं हूं कि उनकी बात मानकर किसी का तबादला कर दूं. मंत्री सो रहे हैं के सवाल पर खर्रा ने कहा कि "अब यह तो उनकी सोच है मैं क्या करूं, मैं बोल चुका हूं कि अभी तबादला करना मेरे हाथ मे नहीं है, लेकिन अगर उसके बावजूद भी कुछ कहते हैं तो यह उनका अपना सोचना है."

इसे भी पढ़ें- खर्रा बोले-गहलोत राज में जारी हुए फर्जी पट्टों की होगी जांच, सभी निकायों में रहा था आर्थिक अराजकता का माहौल - Kharra targets former govt

मुख्यमंत्री से शिकायत को लेकर खर्रा ने कहा कि उन्होंने जो शिकायत की वो उनका मामला है. मुझे जहां अपनी बात कहनी हैं, मैंने वहां अपर अपनी बात रख दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पूरे मामले को लेकर अवगत करा दिया है. किसी तरह की कोई बात छिपी नहीं है, जो कुछ उन्हें करना था, वह कर दिया. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जो उन्होंने किया वह उचित नहीं था. एक अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि के नीते उनका यह कृत्य उचित नहीं था.

ये कहा था मीणा ने : बता दें एक दिन पहले लालसोट से बीजेपी विधायक रामबिलास मीणा अपनी ही सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की कार्यशैली से नाराज होते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि खर्रा सो रहे हैं. सीएम से उनकी शिकायत करेंगे. बताया जाता है कि विधायक की मंत्री खर्रा के चैंबर में बहस भी हो गई थी. रामबिलास मीणा ने कहा था कि सरकार में काम नहीं होने की व्यथा हर विधायक की है. सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा. उन्होंने कहा था कि लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में सरकार बदली है. विधानसभा की नगरपालिका में पर्याप्त स्टाफ नहीं हैं. मंत्री सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उनके चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

ट्रांसफर को लेकर मंत्री और विधायक आमने-सामने (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार में अब विधायक और मंत्री आमने-सामने होने लगे हैं. तबादलों को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और विधायक रामबिलास मीणा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मीणा ने एक दिन पहले मंत्री खर्रा को चोर बताया तो पलटवार में खर्रा ने कहा कि ये एक अनुशासित जन प्रतिनिधि का कृत्य नहीं है. वो रोक के बावजूद तबादला कराना चाहते हैं, जो करने के लिए में सक्षम नहीं हूं. जिसने गलत किया है वो भोगेगा.

तबादला नहीं करने से लगा रहे आरोप : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रामबिलास मीणा के आरोपों पर कहा कि "मेरी शिकायत बिल्कुल करनी चाहिए, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मैंने कुछ गलत किया है तो मैं भोगूंगा, अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह भोगेंगे, इसमें कुछ गलत नहीं है." खर्रा ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. उनकी जो नाराजगी है वह तबादलों को लेकर है. वह कहते हैं कि तबादला करो, लेकिन जब तबादलों पर रोक लगी हुई है, तो तबादला कैसे कर सकते हैं. मैं खुद इतना सक्षम नहीं हूं कि उनकी बात मानकर किसी का तबादला कर दूं. मंत्री सो रहे हैं के सवाल पर खर्रा ने कहा कि "अब यह तो उनकी सोच है मैं क्या करूं, मैं बोल चुका हूं कि अभी तबादला करना मेरे हाथ मे नहीं है, लेकिन अगर उसके बावजूद भी कुछ कहते हैं तो यह उनका अपना सोचना है."

इसे भी पढ़ें- खर्रा बोले-गहलोत राज में जारी हुए फर्जी पट्टों की होगी जांच, सभी निकायों में रहा था आर्थिक अराजकता का माहौल - Kharra targets former govt

मुख्यमंत्री से शिकायत को लेकर खर्रा ने कहा कि उन्होंने जो शिकायत की वो उनका मामला है. मुझे जहां अपनी बात कहनी हैं, मैंने वहां अपर अपनी बात रख दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पूरे मामले को लेकर अवगत करा दिया है. किसी तरह की कोई बात छिपी नहीं है, जो कुछ उन्हें करना था, वह कर दिया. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जो उन्होंने किया वह उचित नहीं था. एक अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि के नीते उनका यह कृत्य उचित नहीं था.

ये कहा था मीणा ने : बता दें एक दिन पहले लालसोट से बीजेपी विधायक रामबिलास मीणा अपनी ही सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की कार्यशैली से नाराज होते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि खर्रा सो रहे हैं. सीएम से उनकी शिकायत करेंगे. बताया जाता है कि विधायक की मंत्री खर्रा के चैंबर में बहस भी हो गई थी. रामबिलास मीणा ने कहा था कि सरकार में काम नहीं होने की व्यथा हर विधायक की है. सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा. उन्होंने कहा था कि लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में सरकार बदली है. विधानसभा की नगरपालिका में पर्याप्त स्टाफ नहीं हैं. मंत्री सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उनके चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

Last Updated : Sep 3, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.