रायपुर: कोलियारी गांव में हाईवा ड्राइवर पर 15 लोगों को कुचलने की कोशिश का आरोप लगा है. गांव वालों ने इसे लेकर स्थानीय थाने में शिकायत की है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद हाईवा ड्राइवर ने भी काउंटर शिकायत दर्ज कराई है. अभी इस केस में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.
15 लोगों को कुचलने की कोशिश का आरोप: घटना रायपुर के गोबरा थाना क्षेत्र की है. यहां के कोलियारी गांव में गुरुवार देर रात एक हाईवा को गांव वालों ने रोकने की कोशिश की. हालांकि ड्राइवर ने हाईवा को नहीं रोका. इसको लेकर गांव वालों ने थाने में शिकायत की. गांव वालों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने 15 लोगों को कुचलने की कोशिश की है.
"दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. हालांकि ना तो इसमें किसी को चोट आई है. ना ही कोई नुकसान हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें कोई प्राथमिकी अभी तक नहीं दर्ज हुई है." : प्रांशु तिवारी, डीएसपी
दोनों पक्षों ने की शिकायत: इस बारे में गोबरा नवापारा थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी ने कहा कि, "देर रात इस तरह की सूचना मिली है, लेकिन जिस तरीके का बयान आया है, उससे थोड़ा डाउट हो रहा है. गांव वालों ने बताया है कि उन्होंने हाईवा को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और हाईवा चढ़ाने की कोशिश की, जबकि उनके शिकायत में लिखा है कि घटना के बाद ड्राइवर हाइवा छोड़कर भाग गया है. हाईवा ड्राइवर ने भी शिकायत दर्ज की है."
बता दें कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. केस में आगे अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस केस में कहा जा सकता है.