देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र की कार्रवाई जारी है. बुधवार देर रात विपक्ष के हंगामे के बीच बजट पर चर्चा शुरू हुई तो वहीं आज सदन की कार्यवाही जारी है. विपक्ष विधानसभा में बेरोजगारी के मुद्दे को नियम 310 के तहत उठा रहा है.
उत्तराखंड विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र 2024 चल रहा है. पिछले तीन दिनों के सत्र के बाद आज चौथे दिन की कार्यवाही 11:00 बजे शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि बीते रोज बुधवार को विपक्ष सदन में नियम 310 के तहत भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर आई थी. वहीं सदन के पटल पर रखे गए 89,230 करोड़ के बजट पर विपक्ष के हंगामे के बीच चर्चा शुरू हुई और देर रात तक चली. रात 11:30 बजे तक चली चर्चा के बाद सदन गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. आज 11:00 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होते ही पहले प्रश्न कल चल रहा है. उसके बाद विभागवार बजट पर चर्चा की जाएगी.
गुरुवार को विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रहा है तो वहीं विभागीय मंत्री विपक्ष के सवालों पर बगलें झांकते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर, भ्रष्टाचार सहित के तमाम मुद्दे सदन के भीतर उठाए हैं. वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा भी सरकार की कार्य प्रणाली पर तमाम सवाल खड़े किए गए. उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कांपड़ी ने बताया कि आज विपक्ष सदन के भीतर प्रदेश में त्रस्त हो रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएगा. जिस तरह से सरकार द्वारा युवाओं के हकों पर डाका डाला जा रहा है, उसी पर सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि आज विभागवार बजट पर चर्चा भी होनी है, जिसमें सरकार के इस लोक लुभावने और खोखले बजट पर विपक्ष अपने विचार रखेगा.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के तीसरे दिन कई योजनाओं के लिए जारी हुआ बजट, मेगा प्रोजेक्ट के लिए ₹850 करोड़ स्वीकृत
ये भी पढ़ें: धामी सरकार ने पेश किया ₹89,230.07 करोड़ का बजट, ₹88,597.11 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का अनुमान