नालंदा: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राजगीर घूमने वालों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन विभाग रोपवे के टिकट में बंपर छूट दे रही है. टिकट की दामों में कमी से पर्यटकों का मजा दोगुना हो रहा है. रोप-वे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर रोप-वे टिकट में 10 फीसदी की छूट दी गई है. आठ सीटर रोपवे के एक टिकट की कीमत सिर्फ 120 रुपये है लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन टिकट 108 रुपये में ही मिलेगी.
"अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों को विशेष छूट दी गई है. इसके तहत राजगीर रोप-वे टिकट में 10 फीसदी की कमी देखने को मिलेगी. पर्यटन विभाग का यह ऑफर सिर्फ आज भर के लिए है."-दीपक कुमार, प्रबंधक, रोप-वे
बता दें कि हर साल 27 सितंबर को पर्यटन को बढ़ावा देने, वैश्विक आर्थिक विकास, सांस्कृतिक और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और पर्यटन के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय लाभों की मदद से अंतर्राष्ट्रीय समझ को उजागर करना है. पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में मगध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
क्या है विश्व पर्यटन दिवस का थीम: इस साल विश्व पर्यटन दिवस का थीम 'पर्यटन और शांति' है. इस थीम को इस लिए चुना गया है ताकि पर्यटन क्षेत्र और संस्कृतियों के बीच शांति को बढ़ावा दिया जा सके. इस अवसर पर राजगीर के सभागार में मगध संगोष्ठी का भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के टूर ऑपरेटर शामिल हो रहे हैं, जो मगध के इतिहास और ऐतिहासिक धरोहरों को जानेंगे.
भूटान के गेस्ट भी होंगे शामिल: संगोष्ठी के आयोजक डॉ. कोलेश कुमार ने बताया कि इसमें भूटान सरकार के सेंटर मोनास्टिक बॉडी के संयुक्त सचिव भंते खेंपो उगेन नामग्याल, बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, राजगीर विधायक कौशल किशोर शामिल होंगे.
पढ़ें-World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस पर ओडिशा में रेत की कलाकृति बनाकर दिया लोगों को संदेश