डूंगरपुर: जिले में विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष खेमराज यादव को निलंबित करने के मामले में कर्मचारी निगम के खिलाफ लामबंद हो गए. संघ के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर के नेतृत्व में निगम के कार्मिकों ने डिस्कॉम के एसई ऑफिस पर धरना देकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जिला अध्यक्ष यादव को बहाल करने और एफआरटी में पर्याप्त कार्मिक लगाने के लिए ठेकेदार को पाबंद करने की मांग की.
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि सोमवार को कर्मचारी डूंगरपुर अधीक्षण अभियंता (एसई) ऑफिस पर एकत्रित हुए. उन्होंने यादव को निलंबित करने के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि डूंगरपुर में पिछले 6 साल से एफआरटी से काम करवाया जा रहा है. इसमें एक टीम में 15 कार्मिक लगाने का प्रावधान है, लेकिन वर्तमान में एक भी टीम में 6 से 7 कार्मिकों से ज्यादा नहीं है. इसके चलते काम बाधित हो रहा है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है.
पढ़ें:स्कूल में स्थायी प्रिंसिपल की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन, आश्वासन के बाद माने
इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष खेमराज यादव ने कहा कि निगम के अधिकारियों को ठेकेदार को पाबंद करवाने के लिए कहा था, लेकिन अधिकारियों ने इसकी बजाए उन्हें ही निलंबित कर दिया.इस मौके पर कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और जिला अध्यक्ष खेमराज यादव को बहाल करने की मांग की. वहीं, मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.