जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार दिव्यांगजनों के लिए दीपावली पर गिफ्ट देने जा रही है. इस नई सुविधा के जरिए विशेष योग्यजन की जिंदगी बेहतर और आसान हो जाएगी. जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के मुताबिक विशिष्ट विकलांगता के येलो या ब्लू डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट धारक दिव्यांगजनों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी. प्रशासन ने 31 अक्टूबर, 2024 तक पत्र विशेष योग्यजन से आवेदन पत्र मांगे हैं. कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि पात्रजनों को जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन करना चाहिए.
कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित पीला (40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत तक) नीला (80 प्रतिशत से अधिक) पीड़ित विशेष योग्यजन को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर दी जाएगी. इस व्हीलचेयर की मदद से विशेष योग्यजनों को चलने की क्षमता मिलेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - अबकी दीपावली मालामाल होंगे राजस्थान के सरकारी कर्मचारी, सीएम ने खोला पिटारा
यहां करें आवेदन : कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदन पत्र सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय और ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ मूल निवास और दिव्यांग प्रमाणपत्र सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराए जा सकेंगे.