कोरिया: इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरिया जिले में भी दिव्यांग रथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है. इस सुविधा का लाभ जिले के बुजुर्गों या दिव्यांग मतदाता को मिलेगा. इस सुविधा कता लाभ लेने के लिए दिव्यांग वोटर्स को 1950 नम्बर पर डायल करना होगा. कोरिया जिले में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होगा. इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग अपनी तैयारी पूरी करने में जुटा है.
दिव्यांग रथ को लेकर कर रहे जागरूक: इस सुविधा के व्यापक स्तर पर प्रचार के लिए जगह जगह रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता महत्वपूर्ण है. इसे ध्यान में रखते हुए पहली बार दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए दिव्यांग रथ चलाया जाएगा. इस सुविधा का लाभ बुजुर्गों को मिलेगा."
दिव्यांग रथ की सुविधा का इस्तेमाल बेहद आसान तरीके से किया जा सकता है. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता 1950 नम्बर पर फोन करके मतदान दिवस पर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इस सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के "सक्षम एप" के माध्यम से भी इस निःशुल्क सुविधा का लाभ ले सकते हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं." - विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्टर ने दिव्यांगों से मतदान करने की अपील: कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों में दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने इस रथ का लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मतदाता जागरूकता अभियान के लिए नोडल अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के देखरेख में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने सभी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान दिवस अनिवार्य रूप से इस सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया है.