कांकेर: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग वोटरों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का काम कर रहा है. इस बीच 85 साल से अधिक उम्र के वोटर और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोग ने वोट फ्रॉम होम की सुविधा मुहैया की है. कांकेर में रविवार को बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने मतदान किया. 14 से 16 अप्रैल तक ये वोटर घर बैठे मतदान करेंगे. इसके लिए बाकायदा टीम तैयार की गई है.
बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान: ये टीम बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर, जो पोलिंग बूथ नहीं पहुंच सकते हैं, ऐसे वोटरों के घर जाकर उनका डाक मतपत्र से मतदान करवाएगी. इसकी टीम पहले से तैयार की गई है. ये टीम वोटरों के घर जाकर उनसे मतदान करवा रही है. रविवार को भी कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कालागांव में 101 साल के वोटर खुंगी बाई ने घर बैठे मतदान किया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि, "पहले वे मतदान केंद्र में वोट डालने जाती थी, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ अब चलने-फिरने में असमर्थ हूं. इसलिए मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकतीं. साल 2023 में भी विधानसभा चुनाव में मैने घर से ही मतदान किया था. निर्वाचन आयोग की ओर से घर बैठे मतदान की सुविधा काफी अच्छी है."
वोटिंग दल ने घर जाकर डाक मतपत्र से करवाया मतदान: साथ ही भानुप्रतातपुर विधानसभा क्षेत्र के महेन्द्रपुर गांव की 101 साल की महिला मतदाता सोमारी बाई नरेटी ने भी घर बैठे मतदान किया. मतदान दलों ने इस दौरान उनकी मदद की. वहीं, वोट डालने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की. ऐसे कई वोटरों ने रविवार को कांकेर में मतदान किया. वोटिंग दल उनके घर पहुंची और डाक मतपत्र द्वारा घर बैठे मतदान करवाया. बुजुर्गों के अलावा दिव्यांग मतदाताओं ने भी घर बैठे मतदान किया.