अलवर. शहर के वार्ड नंबर 24 व 29 नयावास, मनुमार्ग व मालवीय नगर मोहल्ले में पेयजल संकट को लेकर महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं करने पर आंदोलन करने चेतावनी दी.
महिलाओं का कहना था कि गर्मी के मौसम में पिछले 2 महीने से जलापूर्ति बाधित है. लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा. तपती धूप में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. एक अन्य महिला ने बताया कि उनके क्षेत्र में चार दिन में एक बार पानी सप्लाई होती है और वो भी गंदा और मटमेला है. इसे पीना तो दूर पेड़ पौधों में भी नहीं डाल सकते है. प्रदर्शनकारी महिलाओं में से दो-तीन के हाथों में गंदे पानी की बोतलें भी थी. महिलाओं ने गहराए पेयजल संकट के विरोध में कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: अलवर में जलसंकट से त्रस्त लोगों का गीत गाकर प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
महिलाओं का कहना था कि उनके नजदीक संजय कॉलोनी है, जहां 5 घंटे बोरिंग का पानी सप्लाई होता है. जबकि उनके क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है और इसकी जानकारी होने के बाद भी विभागीय अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे. महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मोहल्ले में पानी की समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा. इसके बावजूद महिलाओं की नाराजगी शांत नहीं हुई. करीब एक घंटे की समझाइश के बाद महिलाएं मानी. बता दें कि अलवर जिले में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. पानी की समस्या से परेशान होकर लोग आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही.