ETV Bharat / state

दिनेश त्यागी हत्याकांड में 25 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा - Court News - COURT NEWS

Dinesh Tyagi Murder Case: हत्या 15 जनवरी 1999 को की गई थी. कोर्ट ने नामजद को दोषी करार देते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 5,500 रुपये अर्थदण्ड भी लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 8:00 PM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में करीब 25 साल पहले एक युवक की गोली हत्या कर दी गई थी. युवक का नाम दिनेश कुमार त्यागी था. उसके भाई की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में विवेचना के बाद कोर्ट में मामला चला. इस मामले में कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है. कोर्ट ने नामजद को दोषी करार देते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है.

दिनेश त्यागी की हत्या 15 जनवरी 1999 को की गई थी. वादी नरेश कुमार त्यागी पुत्र सत्यप्रकाश त्यागी निवासी बरला द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि अभियुक्त शाहनवाज पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बरला थाना छपार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के भाई दिनेश त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

इसमें थाना छपार पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. इसमें थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्त शाहनवाज उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था.

साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना कर अभियुक्त के विरुद्ध 2 अप्रैल 1999 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया और इसमें प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी थाना छपार के स्तर से प्रभावी पैरवी की गई. समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया. मामले में आरोपी शाहनवाज को आजीवन कारावास तथा 5,500 रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है.

ये भी पढ़ेंः हत्या के दोषी पिता और 2 बेटों को आजीवन कारावास, युवक को गला दबाकर मार डाला था

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में करीब 25 साल पहले एक युवक की गोली हत्या कर दी गई थी. युवक का नाम दिनेश कुमार त्यागी था. उसके भाई की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में विवेचना के बाद कोर्ट में मामला चला. इस मामले में कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है. कोर्ट ने नामजद को दोषी करार देते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है.

दिनेश त्यागी की हत्या 15 जनवरी 1999 को की गई थी. वादी नरेश कुमार त्यागी पुत्र सत्यप्रकाश त्यागी निवासी बरला द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि अभियुक्त शाहनवाज पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बरला थाना छपार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के भाई दिनेश त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

इसमें थाना छपार पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. इसमें थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्त शाहनवाज उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था.

साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना कर अभियुक्त के विरुद्ध 2 अप्रैल 1999 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया और इसमें प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी थाना छपार के स्तर से प्रभावी पैरवी की गई. समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया. मामले में आरोपी शाहनवाज को आजीवन कारावास तथा 5,500 रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है.

ये भी पढ़ेंः हत्या के दोषी पिता और 2 बेटों को आजीवन कारावास, युवक को गला दबाकर मार डाला था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.