ETV Bharat / state

शास्त्री नगर में दिनेश स्वामी की मौत का मामला, फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Police Arrested Two Accused

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में स्कूटी और ई- रिक्शा की भिड़ंत के बाद हुए मारपीट के चलते शख्स की मौत के मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 1:22 PM IST

जयपुर. शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके में मारपीट के चलते दिनेश स्वामी की मौत के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आरोपी मोहसिन अहमद और मोहम्मद शाकिर उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया है. डीएसटी नॉर्थ और शास्त्री नगर थाना पुलिस की टीम ने 72 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

प्रकरण में एक अन्य आरोपी शाहरुख को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था . वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. शुक्रवार रात को स्कूटी और ई- रिक्शा की भिड़ंत के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में एक युवक दिनेश स्वामी की मौत हो गई थी. घटना के बाद शनिवार को इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

पढ़ें: स्कूटी और ई रिक्शा में भिड़ंत के बाद दो गुटों के युवकों में झगड़ा, एक युवक की मौत, इलाके में तनाव का माहौल - Violent clash in Jaipur

मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई और डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मृतक स्वामी बस्ती शास्त्री नगर निवासी दिनेश स्वामी था. घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल हो गया. काफी संख्या में लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतर गए. माहौल बिगड़ा हुआ देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखना की अपील की. साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों में पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई थी. वहीं शनिवार सुबह आक्रोशित भीड़ ने शास्त्री नगर थाने का घेराव भी किया था.

जयपुर. शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके में मारपीट के चलते दिनेश स्वामी की मौत के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आरोपी मोहसिन अहमद और मोहम्मद शाकिर उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया है. डीएसटी नॉर्थ और शास्त्री नगर थाना पुलिस की टीम ने 72 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

प्रकरण में एक अन्य आरोपी शाहरुख को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था . वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. शुक्रवार रात को स्कूटी और ई- रिक्शा की भिड़ंत के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में एक युवक दिनेश स्वामी की मौत हो गई थी. घटना के बाद शनिवार को इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

पढ़ें: स्कूटी और ई रिक्शा में भिड़ंत के बाद दो गुटों के युवकों में झगड़ा, एक युवक की मौत, इलाके में तनाव का माहौल - Violent clash in Jaipur

मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई और डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मृतक स्वामी बस्ती शास्त्री नगर निवासी दिनेश स्वामी था. घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल हो गया. काफी संख्या में लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतर गए. माहौल बिगड़ा हुआ देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखना की अपील की. साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों में पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई थी. वहीं शनिवार सुबह आक्रोशित भीड़ ने शास्त्री नगर थाने का घेराव भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.