जयपुर. शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके में मारपीट के चलते दिनेश स्वामी की मौत के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आरोपी मोहसिन अहमद और मोहम्मद शाकिर उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया है. डीएसटी नॉर्थ और शास्त्री नगर थाना पुलिस की टीम ने 72 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
प्रकरण में एक अन्य आरोपी शाहरुख को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था . वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. शुक्रवार रात को स्कूटी और ई- रिक्शा की भिड़ंत के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में एक युवक दिनेश स्वामी की मौत हो गई थी. घटना के बाद शनिवार को इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई और डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मृतक स्वामी बस्ती शास्त्री नगर निवासी दिनेश स्वामी था. घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल हो गया. काफी संख्या में लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतर गए. माहौल बिगड़ा हुआ देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखना की अपील की. साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों में पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई थी. वहीं शनिवार सुबह आक्रोशित भीड़ ने शास्त्री नगर थाने का घेराव भी किया था.