गाजीपुर: भोजपुरी सिनेमा के स्टार और आजमगढ़ से सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ रविवार को गाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी की सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में जनसभा आयोजित थी. जनसभा में जाने से पहले निरहुआ ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि, उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें बीजेपी जीत रही है. पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हर जाति धर्म के लिए काम किया है. अफजाल अंसारी के यूपी में भारी जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि, वो पहले अपनी सीट बचा लें, यही बहुत है. ये लोग अभी भी पुराने जमाने की राजनीति में फंसे हैं, लेकिन मोदी जी ने पूरी राजनीति बदल दी है.
निरहुआ ने कहा कि, अब जनता के लिए काम करना पड़ेगा. मेरा घर गाजीपुर में है, लेकिन संसद में गाजीपुर का नाम सुनने के लिये मेरे कान तरस गये. ये गाजीपुर के लिये कुछ नहीं कर पाते हैं, बस कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते हैं. उन्होंने आजमगढ़ के सांसद के तौर पर किए गए काम को भी गिनाया.
अखिलेश यादव पर भी निरहुआ ने जमकर हमला बोलते हुए कहा, कि पिछली बार सपा और बसपा का गठबंधन था, इसलिए वह चुनाव जीत गये. पिछली बार हम 8 हजार वोट से जीते थे. लेकिन इस बार 80 हजार से जीतेंगे. हमने आजमगढ़ में विकास किया और वहां संगीत और अटल आवासीय विद्यालय बन गये. आजमगढ़ में अब रिंग रोड बन रहा है. आजमगढ़ में अब अखिलेश यादव हार रहे हैं. ये लोग गुंडे, माफिया और अपराधियों को शह देते हैं.
आजमगढ़ में ये गुंडे और माफियाओं को शह देते थे. हमने वहां की छवि बदली है. अब बच्चे आजमगढ़ में संगीत की शिक्षा लेने आ रहे हैं, कट्टा खरीदने नहीं आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिलेगा यही करेगी उनका चरित्र यही है. सपा में पांच यादवों को टिकट दिया है और ये सभी इनके ही परिवार से हैं. ये यादवों को हमेशा नीचा दिखाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि, वो यादवों के खिलाफ नहीं लड़ते हैं बल्कि यादवों के लिए लड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे निरहुआ ने भरी हुंकार ; कहा-जो राम के दुश्मन है सब जेल जाएंगे