डिंडौरी. सोशल मीडिया पर शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का एक वीडियो वायरल (Om prakash dhurve video) हो रहा है. वीडियो में विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में सीएमएचओ को फटकार लगाते नजर आते हैं, इसी दौरान उनके मुंह से गाली निकल जाती है. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 29 फरवरी को बड़झर घाट में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 ग्रामीण घायल थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में डॉक्टर्स मरीजों के इलाज की व्यवस्था में लगे थे. इसी दौरान विधायक ओमप्रकाश धुर्वे अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में पहुंचे. परिसर में ही सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी और अन्य डॉक्टर खड़े थे. इसी दौरान विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने व्यवस्थाओं को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग कर दिया.
विधायक ने बंद कराया वीडियो
जब विधायक को एहसास हुआ कि उनके मुंह से गाली निकल गई है तो उन्होंने वीडियो बना रहे युवक से कैमरा बंद करने को कहा. हालांकि, विधायक द्वारा सीएमएचओ को गाली देने का ये वीडियो वायरल हो गया है. नोट - हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते.
क्या है बड़झर घाट हादसा?
29 फरवरी की अल सुबह शाहपुरा थाना की बिछिया पुलिस चौकी अंर्तगत बड़झर घाट पर ये हादसा हुआ था. यहां एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 20 से अधिक लोग इसमें घायल हुए थे. यहां बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अमाही देवरी गांव के रहने वाले लोग मंडला चौक कार्यक्रम में गए थे. घुघरी से लौटते समय अचानक पिकअप वाहन क्रमांक MP-20-GB-4146 अनियंत्रित होकर खेत में 20 फीट नीचे जा गिरा था.