डिंडौरी. भारतीय स्टेट बैंक (SBI Dindori) की अमरपुर शाखा में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से बैंक के सायरन जोर-जोर से बजने लगे जिसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही थी. तभी कुछ लोगों ने बैंक के शटर से धुआं उठता देखा और बैंक के नजदीक पहुंचे, तो अंदर आग लगने का पता चला. इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी.
सीलिंग में लगी थी आग
घटना की जानकारी लगते ही भारतीय स्टेट बैंक की अमरपुर शाखा पर बैंक अधिकारी, पुलिस, फायर ब्रिगेड व होम गार्ड की टीमें पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि शार्ट सर्किट की वजह से बैंक की सीलिंग में आग लगी थी. आग से बैंक के अंदर कितना नुकसान हुआ है, इसका पता सुबह ही पता चल सकेगा. वहीं पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है.
Read more - डिंडौरी में चूल्हे से घर में लगी भीषण आग, घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख डिंडौरी में अल सुबह चलती बस पर पथराव, एक युवक गंभीर रूप से घायल |
सीसीटीवी फुटेज होंगे मददगार
पुलिस का मानना है कि बैंक के कई हिस्सों में आग नहीं पहुंच पाई ऐसे में सीसीटीवी रिकॉर्ड रूम सुरक्षित हो सकता है. बैंक में हर एंगल पर कैमरे लगे होते हैं, ऐसे में सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा सकता है कि बैंक में आग कहां से भड़की और इसका क्या कारण हो सकता है. वहीं बैंक कर्मचारी सुबह जांच करेंगे कि कहीं आगे बैंक के कैश सेफ तक तो नहीं पहुंची.