डिंडोरी। रविवार शाम को डिंडोरी जिले में अचानक मौसम ने पलटी खाई. डिंडोरी ज़िले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में आंधी तूफान और बारिश होने लगी. इसी दौरान हाईवे पर पेड़ गिर गए. ट्रैफिक चालू करवाने के लिए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सिंह ने मोर्चा संभाला और सड़क पर गिरे हुए पेड़ों को कटवा कर अलग करवाया. इसी दौरान जिस पेड़ की नीचे गिरी हुई शाखा को वह अलग करवा रहे थे, इसी पेड़ की एक दूसरी शाखा उनके ऊपर गिर गई.
इलाज के दौरान जबलपुर में निधन
एएसआई संतोष सिंह को इस दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. रविवार देर रात इलाज के लिए उन्हें जबलपुर रेफर किया गया. जबलपुर में इलाज के दौरान संतोष सिंह का निधन हो गया. संतोष सिंह काफी ऊर्जावान थे. जिस दौरान यह घटना घटी, उसके ठीक पहले का एक वीडियो भी राहगीरों ने बनाया था, जिसमें वे खुद सड़क पर गिरी हुई लकड़ियों को हटा रहे हैं. संतोष सिंह मूलत: अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के पाटन कला गांव के रहने वाले थे.
ये खबरें भी पढ़ें... शहडोल में ASI की मौत के मामले में 30 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी लाइन अटैच ड्यूटी पर जा रहे ASI की सड़क हादसे में मौत, 200 मीटर तक घसीटा, ऐसे मिली अंतिम विदाई |
पेड़ की शाखाएं हटाने के दौरान हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस दौरान उनके ऊपर पेड़ की शाखा गिरी, उसी समय वह किसी अधिकारी से फोन पर बात कर रहे थे. उन्हें समझा रहे थे कि आप सब परेशान ना होइए. यहां पर हम मौजूद हैं और सब ठीक हो जाएगा. इसी दौरान लोगों ने उन्हें काम करने से रोका, क्योंकि वह खुद पेड़ की टहनियों को उठाकर अलग कर रहे थे. उनके निधन के बाद पुलिस विभाग के अलावा पूरे डिंडोरी जिले में शोक की लहर फैल गई.