डिंडौरी/ग्वालियर। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकपुर सरई गांव में संजय झारिया के सूने घर में दरवाजा तोड़कर चोरों ने चांदी के जेवरात सहित मोबाइल चोरी कर लिया था. शहपुरा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेवर बरामद कर लिए हैं. दोनों चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने प्रेसवार्ता आयोजित करके ये जानकारी दी.
सूने मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर, गहने चोरी
पुलिस के अनुसार मानिकपुर के पास सरई गांव में 6 मार्च 2024 की रात को दोनों चोर संजय झारिया के घर का ताला तोड़कर घुस गए. पूरा परिवार किसी काम से बाहर था. चोरों ने सूने घर से जेवर व मोबाइल चोरी कर लिया. इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. मुखबिर की सूचना पर शहपुरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों से कई घंटे तक पूछताछ की. हालांकि इनसे किसी और वारदात का खुलासा नहीं हो सका.
ALSO READ: ज्वेलरी दुकान के सामने टेंट लगाकर लूट का प्रयास, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू बैतूल में मोबाइल चोरी में पकड़े दो युवकों को बांधकर हेड कांस्टेबल ने बेरहमी से पीटा |
ग्वालियर में मावा व पनीर जब्त, मिलावटी होने की आशंका
होली के त्यौहार के मद्देनजर एक बार फिर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. हाईकोर्ट की सख्ती का भी जिला प्रशासन पर असर देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन की राजस्व और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुप्तेश्वर पहाड़ी के पीछे स्थित बरा गांव में एक गोदाम पर कार्रवाई की. यहां से 12 क्विंटल मावा और तीन क्विंटल पनीर बरामद किया गया है. कुछ माल छोटी लोडर गाड़ियों में रखा हुआ था. आशंका है कि यह मिलावटी है. एसडीएम अतुल सिंह के मुताबिक "भिंड और मुरैना से बड़ी संख्या में छोटे कारोबारी पनीर, मावा और दूध के बने अ्य उत्पादों को यहां लेकर आते हैं. यहां से देश के दूसरे महानगरों में इन खाद्य पदार्थों को भेजा जाता है."