लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज अपना जलवा दिखाएंगे. वहीं एक दिन पहले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ तांगे पर सवार होकर लखनऊ की सड़कों पर घूमते नजर आए और खूब मौज मस्ती की. राजधानी में दिलजीत दोसांझ का आज शाम 7 बजे इकाना स्टेडियम में होने वाला कार्यक्रम आसपास की बड़ी आबादी को चकरघिन्नी बनाएगा. दरअसल आयोजन स्थल के आसपास व शहीद पथ पर कार्यक्रम के दिन बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है। इससे शहरी बिना वजह परेशान होते नजर आएंगे।
लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन: दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि पुलिस इसके लिए अपनी फीस लेगी. उस दिन दोपहर एक बजे से रात में कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा. दर्शकों को एंट्री दोपहर 3:00 बजे से मिलने लगेगी. भारी भीड़ होने के कारण यह फैसला लिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं, जिससे वहां से गुजरने वालों और इलाकाई लोगों को परेशानी होगी. कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर सिटी बसें चलेंगी लेकिन हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी. इस बीच सवारी बैठाने और उतारने की अनुमति नहीं होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू किया गया है. सुल्तानपुर या इकाना की तरफ जाने वालों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.
लखनऊ की सड़कों पर घूमे दिलजीत: वहीं इकाना स्टेडियम में प्रोग्राम होने से एक दिन पहले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ लखनऊ की सड़कों पर घूमते नजर आए. दिलजीत ने पुराने लखनऊ में मक्खन-मलाई खाकर उसका लुफ्त लिया और लोगों से बातचीत की. लखनऊ के ऐतिहासिक इमामबाड़े भूल भुलैया के पास भी दिलजीत में तांगे पर बैठकर शहर में घूमते नजर आए.