ETV Bharat / state

'कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भी देश ने दिया था मोदी जी का साथ'- ममता बनर्जी की चेतावनी पर भाजपा का पलटवार - Dilip Jaiswal - DILIP JAISWAL

Kolkata doctor rape and murder कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले को लेकर भाजपा पश्चिम बंगाल में आंदोलन कर रही है. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया साथ ही चेतावनी दी कि जो आग लगायी जा रही है वह बिहार समेत अन्य प्रदेश में जाएगी. इसके बाद भाजपा के नेता हमलावर हैं. पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ने ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया. पढ़ें, विस्तार से.

Dilip Jaiswal
दिलीप जायसवाल. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 5:04 PM IST

दिलीप जायसवाल, मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 30 अगस्त शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग लगने वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का 'बंगाल जलेगा तो बिहार भी जलेगा', वाला बयान पागलपन वाला बयान है. देश की जनता एनडीए सरकार का साथ दे रही है और आगे भी देती रहेगी.

"ममता बनर्जी को वह दिन याद रखना चाहिए जब लोग कहते थे कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देश में बहुत बड़ा बवाल होगा, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का फैसला लिया तो देश के 140 करोड़ जनता ने इसका साथ देने का काम किया था."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

अपराधियों का बचाव कर रही ममता बनर्जी: दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी लगातार पश्चिम बंगाल में अपराधियों का बचाव कर रही है. अपने आप का बचाव करने के लिए तरह-तरह का बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के राज में जो हालात बने हुए हैं, वह पूरे देश के लोग जानते हैं. एक सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. विपक्ष बेरोजगार है, इसीलिए वो कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

तेजस्वी पर साधा निशानाः तेजस्वी यादव, लगातार बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसों का खेल होने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी के आरोपों पर भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जब सरकार में थी तो ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसों का खेला होता था. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी अगर कोई है तो लालू परिवार है. लालू परिवार के किसी भी आदमी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि बिहार में भ्रष्टाचार, अपहरण, लूट, हत्या जैसे कारनामे को सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने ही शुरू किया था.

"वह (तेजस्वी यादव) कुछ भी कह लें, बिहार की जनता सब जानती है कि कौन भ्रष्टाचारी हैं और कौन भ्रष्टाचार के आरोप में कई बार जेल गए हैं. इसीलिए तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है, उसके बाद ही वह बिहार सरकार पर कुछ बोलें तो अच्छा होगा."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

क्या कहा था ममत बनर्जी ने: कोलकाता में तृणमूल 'छात्र परिषद' के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा- "कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है, मुझे बांग्लादेश से प्यार है. वे हमारी तरह बोलते हैं और हमारी संस्कृति साझा करते हैं. बांग्लादेश एक अलग देश है और भारत एक अलग देश है. मोदी बाबू अपनी पार्टी का इस्तेमाल यहां आग लगाने के लिए कर रहे हैं. अगर आप बंगाल जलाएंगे तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे! हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे."

इसे भी पढ़ेंः

दिलीप जायसवाल, मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 30 अगस्त शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग लगने वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का 'बंगाल जलेगा तो बिहार भी जलेगा', वाला बयान पागलपन वाला बयान है. देश की जनता एनडीए सरकार का साथ दे रही है और आगे भी देती रहेगी.

"ममता बनर्जी को वह दिन याद रखना चाहिए जब लोग कहते थे कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देश में बहुत बड़ा बवाल होगा, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का फैसला लिया तो देश के 140 करोड़ जनता ने इसका साथ देने का काम किया था."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

अपराधियों का बचाव कर रही ममता बनर्जी: दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी लगातार पश्चिम बंगाल में अपराधियों का बचाव कर रही है. अपने आप का बचाव करने के लिए तरह-तरह का बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के राज में जो हालात बने हुए हैं, वह पूरे देश के लोग जानते हैं. एक सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. विपक्ष बेरोजगार है, इसीलिए वो कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

तेजस्वी पर साधा निशानाः तेजस्वी यादव, लगातार बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसों का खेल होने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी के आरोपों पर भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जब सरकार में थी तो ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसों का खेला होता था. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी अगर कोई है तो लालू परिवार है. लालू परिवार के किसी भी आदमी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि बिहार में भ्रष्टाचार, अपहरण, लूट, हत्या जैसे कारनामे को सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने ही शुरू किया था.

"वह (तेजस्वी यादव) कुछ भी कह लें, बिहार की जनता सब जानती है कि कौन भ्रष्टाचारी हैं और कौन भ्रष्टाचार के आरोप में कई बार जेल गए हैं. इसीलिए तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है, उसके बाद ही वह बिहार सरकार पर कुछ बोलें तो अच्छा होगा."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

क्या कहा था ममत बनर्जी ने: कोलकाता में तृणमूल 'छात्र परिषद' के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा- "कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है, मुझे बांग्लादेश से प्यार है. वे हमारी तरह बोलते हैं और हमारी संस्कृति साझा करते हैं. बांग्लादेश एक अलग देश है और भारत एक अलग देश है. मोदी बाबू अपनी पार्टी का इस्तेमाल यहां आग लगाने के लिए कर रहे हैं. अगर आप बंगाल जलाएंगे तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे! हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे."

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.