राजगढ़। तेलांगना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए एक बयान पर कांग्रेस तिलमिलाई हुई है. कांग्रेस के कई नेता पीएम मोदी के बयान पर पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी के बयान पर वीडियो जारी कर निशाना साधा है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान को उनकी हार की बौखलाहट बताया है.
घबराए हुए हैं पीएम मोदी
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 'लगता है मोदी जी घबराए हुए हैं. जिस प्रकार से वे अपने भाषणों में अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए तेलंगाना में उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस को अडानी और अंबानी, बोरियो में नोट भरकर टेंपो से भिजवा रहे हैं. अगर नोट टेंपो से भरकर पैसे भेजे जा रहे हैं, तो आपका IT, CBI और ED जो लगातार लोगों पर छापा डाल रहा है. जिसके पास रेवेन्यू इंटेलिजेंस है, वो क्या कर रहा था. उसने क्यों नहीं पकड़ा. बात यही है की आप घबराए हुए हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि आपने जिस तरह से इस देश में 22 लोगों को अरबपति से खरबपति बना दिया, लेकिन हम लोग करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. ये हमारी गारंटी है, मुझे लगता है आपकी हार के लक्षण दिखने लगे हैं, इसलिए आप घबरा रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है देश की जनता आपको पहचान चुकी है और आपकी हार निकट है.'
तेलंगाना में पीएम ने दिया था टेंपो भरकर पैसे भेजने वाला बयान
दरअसल, कुछ दिनों पूर्व पीएम मोदी द्वारा तेलंगना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा गया था कि, 'पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन रात एक ही माला जपते थे. अंबानी और अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी और अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है. मैं बस कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है. काले धन के बोरे भर के रुपए मारे है. कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला है, क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है.'
यहां पढ़ें... |
राहुल गांधी बोले- आपका पर्सनल एक्सपीरियंस
वहीं पीएम मोदी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'नरेंद्र मोदी जी,अडानी अंबानी आपको 'टैंपो' में भरकर पैसे देते हैं क्या? ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है. एक काम कीजिए- CBI, ED को इनके पास भेजिए और पूरी जांच कराइए, इन्क्वायरी कराइए. घबराइए मत.'