आगर मालवा (PTI)। मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "असदुद्दीन व बीजेपी में गुप्त समझौता है. असदुद्दीन ओवैसी की फंडिंग के सोर्स क्या हैं. भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं को भड़काती है, जबकि एआईएमआईएम के ओवैसी द्वारा मुसलमानों को भड़काया जाता है. लेकिन ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और मिलकर काम करते हैं."
दिग्विजय सिंह ने खुद को सच्चा सनातनी बताया
राजगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले आगर मालवा जिले के सुसनेर में शुक्रवार रात दिग्विजय सिंह सभा को संबोधित कर रहे थे. दिग्विजय सिंह ने कहा "देश में लोकतंत्र की हत्या की गई है और लोगों को जेल भेजा जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सही कहा कि भाजपा दागी नेताओं को साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन बन गई है." खुद को सच्चा सनातनी बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा "उनकी पार्टी ने हमेशा सनातन धर्म का समर्थन किया है, जो 'सर्व धर्म समभाव' (सभी धर्म समान हैं) में विश्वास करता है. मैं कट्टर हिंदू और गौसेवक हूं. मैं गोहत्या के खिलाफ हूं, लेकिन मैं इस मुद्दे पर वोट नहीं मांगता.
ALSO READ: दिग्विजय सिंह से जानें BJP-चुनाव आयोग को किससे है प्यार, दावा- मोदी नहीं होंगे 400 पार दिग्विजय सिंह ने फिर उठाया सवाल- पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की |
अयोध्या में राम मंदिर का श्रेय राजीव गांधी को, बीजेपी को नहीं
दिग्विजय सिंह ने कहा "अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का श्रेय अदालत को जाता है, भाजपा को नहीं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासनकाल में अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास पहले ही हो चुका था, लेकिन भाजपा इसका विरोध किया था. दिग्विजय सिंह ने दोहराया कि यह उनका आखिरी चुनाव है और वह उनकी आवाज बनना चाहते हैं." बता दें कि दिग्विजय सिंह ने दिसंबर 1993 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले दो बार 1984 और 1991 में इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था. इस बार दिग्विजय सिंह का मुकाबला भाजपा के रोडमल नागर से है.