इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कई सीटों पर अनियमितताएं होने के आरोप लगे थे. मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने चुनाव के दौरान गड़बड़ियां होने का आरोप लगाकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी प्रत्याशी रहे और अब राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के विरुद्ध याचिका दायर की गई थी.
मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद
दिग्विजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए में हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं. ये नोटिस राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को भी जारी किया गया है. इस मामले में दिग्विजय सिंह की ओर से सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा, संजय अग्रवाल, रवींद्र सिंह छाबड़ा ने पक्ष रखा. कोर्ट ने इस दौरान याचिकाकर्ता के विभिन्न तरह के तर्कों को सुना और उसके बाद नोटिस जारी कर जवाब मांगा. एडवोकेट अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया राजगढ़ सांसद को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इस की मामले में 4 सप्ताह बाद सुनवाई होगी.
ये खबरें भी पढ़ें... नर्सिंग घोटाले को लेकर सीएम से मिले दिग्विजय, पीएम मोदी से की मोहन सरकार की शिकायत |
दिग्विजय सिंह को देखना पड़ा हार का मुंह
बता दें कि राजगढ़ लोकसभा सीट पर हाईप्रोफाइल चुनाव हुआ. इस सीट की चर्चा पूरे देश में हुई. दिग्विजय सिंह ने काफी जोर लगाया लेकिन बीजेपी के रोडमल नागर के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान समीक्षकों को ऐसा लग रहा था कि दिग्विजय सिंह आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन बीजेपी ने यहां चुनाव को हिंदू-मुस्लिम फैक्टर खड़ाकर दिग्विजय सिंह को दबाव में ला दिया. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को हिंदू विरोधी बताकर वोटों का ध्रुवीकरण करा लिया.