भोपाल। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर चौतरफा घिर गए. उन्होंने संघ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने संघियों को लेकर कहा "पहले चड्ढी छाप थे और अब ये पेटीकोट छाप आ गए हैं." बवाल बढ़ा तो बाद में अपने बयान से पलटे दिग्विजय सिंह अब सफाई में कह रहे हैं "मैंने चड्ढी छाप और पैंट छाप कहा है, पेटीकोट नहीं कहा." इधर दिग्विजय के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया.
दिग्विजय सिंह ने गुना में दिया विवादास्पद बयान
दिग्विजय सिंह अपने जिस बयान को लेकर विवादों में हैं, गुना में दिए गए उस बयान में पहले उन्होने कहा "रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. इनको धर्म से कोई लेना देना नहीं था. इनको मस्जिद तोड़ना था." दिग्विजय आगे संघ पर हमलावर होते हुए कहते हैं "पहले चड्ढी छाप और अब ये पेटीकोट छाप आ गये हैं." हालांकि बीजेपी के हमलावर होने के बाद दिग्विजय सिंह अपने बयान से सिरे से पलट गए और उन्होंने कहा "मैंने चड्ढी छाप और पेंट छाप कहा है. ये कहना कोई अवमानना नहीं है."
ALSO READ: |
बीजेपी मीडिया प्रभारी ने खरी खोटी सुनाई
इधर, बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस मामले में दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा "राम मंदिर की तारीख पूछ पूछकर मज़ाक उड़ाने वाले दिग्गी राजा अब कांग्रेस के बुझे हुए चूल्हे में तुष्टिकरण की फुंकनी से हवा भरने का असफल प्रयास कर रहे हैं. लगे रहिए बंटाधार जी जितना आप मूंह खोलेंगे और धर्म के बारे में छिछला बोलेंगे, उतना ही सनातनियों के नजरों में गिरेंगे. जहां तक बात रही चड्ढी छाप, पेटीकोट की तो ये भाषा आपसे ही अपेक्षित की जा सकती है."