ETV Bharat / state

सबसे जुदा है दिग्विजय सिंह का इलेक्शन प्लान, प्रचार से लेकर पोल तक राजगढ सीट क्यों अलग - Digvijay election plan in Rajgarh - DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH

दिग्विजय सिंह राजनीति का चाणक्य कहना गलता नहीं होगा. इतने साल की राजनीति जीवन में दिग्विजय सिंह की सियासत अलग ही देखने मिली है. ऐसा ही कुछ नजारा लोकसभा चुनाव में एमपी की राजगढ़ सीट में देखने मिल रहा है. जहां से दिग्विजय सिंह खुद कांग्रेस प्रत्याशी है. इस सीट पर उनका इलेक्शन प्रचार और प्लानिंग सबसे अलग है. पढ़िए राजगढ़ का चक्रव्यूह...

DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH
सबसे जुदा है दिग्विजय सिंह का इलेक्शन प्लान, प्रचार से लेकर पोल तक राजगढ सीट क्यों अलग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 7:18 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता व एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 77 बरस की उम्र में अपने राजनीतिक जीवन का आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं. खबर सिर्फ इतनी नहीं, खबर ये है कि 77 साल की उम्र में दिग्विजय सिंह का राजगढ़ लोकसभा सीट पर इलेक्शन प्लान, प्रचार का अंदाज और पोल की तैयारी देश में सबसे अलग है. प्रचार से लेकर उम्मीदवारी तक किस तरह दिग्विजय सिंह की बदौलत देश में राजगढ लोकसभा सीट का चुनाव सबसे अनूठा हो गया है. यहां पढ़िए

एमपी में ईवीएम, लेकिन राजगढ़ में बैलेट से चुनाव

पूरे प्रदेश में ईवीएम से चुनाव हो रहे हैं, लेकिन लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठा रहे दिग्विजय सिंह की पूरी तैयारी राजगढ़ लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की है. आज से राजगढ़ में नामांकन शुरु हुआ है. दिग्विजय सिंह की तैयारी है कि इस सीट से उन्हें मिलाकर 384 कैंडिडेंट चुनाव लड़ें. दिग्विजय चाहते हैं कि राजगढ़ सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव करवाया जाए. 384 उम्मीदवार हो जाने की सूरत में ये मुमकिन हो सकता है कि निर्वाचन आयोग को बैलेट पेपर से ही चुनाव करवाने पड़ें. लिहाजा वे अपने समर्थकों से अपील कर रहे हैं कि वे राजगढ़ आकर निर्दलीय नामांकन दाखिल करें.

DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH
चुनावी प्रचार करते दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह की अपील अगर रंग लाती है तो तय मानिए कि राजगढ़ लोकसभा सीट भारत की सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स वाली सीट बन जाएगी. दिग्विजय सिंह की अपील असर दिखाने भी लगी है. जबलपुर की पूर्व मेयर कल्याणी पाण्डे समेत कई और दिग्विजय समर्थक अब राजगढ़ पहुंचकर निर्दलीय फार्म भरने की तैयारी में हैं.

प्रचार में दिग्गजों की सभाएं Vs दिग्विजय की पदयात्रा

राजगढ़ लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह के प्रचार का अंदाज भी सबसे अलग है. दिग्विजय अपनी लोकसभा सीट पर लगातार वादा निभाओ पद यात्रा निकाल रहे हैं और जनता के बीच उनके स्थायी मुद्दों को लेकर संवाद करते हैं. ये मुद्दे उनकी पदयात्रा के भाषणों का हिस्सा होते हैं. 77 बरस की उम्र में भी वे लगातार जनता के बीच पैदल चलकर पहुंचते हैं. उनसे संवाद करते हैं और रात में ठहरते भी पार्टी के ही किसी कार्यकर्ता के घर पर हैं.

DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH
राजगढ़ में पदयात्रा करते दिग्विजय सिंह

नामांकन में भीड़ मत जुटाना, बूथ पर जाना

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं 16 अप्रैल को राजगढ़ लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने जा रहा हूं. ये मौका आपके लिए ताकत प्रदर्शन करने का है, लेकिन मैं निवेदन करना चाहता हूं जिस वक्त मैं अपना पर्चा दाखिल कर रहा हूं. उस समय आप मेरे बजाय मतदाताओं के बीच रहें. अपने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर बूथ कमेटी की मीटिंग करें और उसके फोटो वीडियो बनाकर अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुझे टैग करते हुए शेयर करें.

DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH
जनता को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी

यहां पढ़ें...

मुश्किल में कांग्रेस के इन दिग्गजों की सियासी पारी, क्या कमलनाथ दिग्विजय फतह कर पाएंगे चुनावी मैदान

MP में आधी आबादी पर अधूरा भरोसा, इंदौर में महिला सांसद चुनने का रिकॉर्ड, 7 सीटों पर कभी नहीं उतरी महिलाएं

सीधी में जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले-कांग्रेस ने तीनों लोक में किया घोटाला, चीन से आती थी गणेशजी की मूर्ति

दिग्विजय सिंह की रणनीति का तोड़ नहीं

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार के के मिश्रा कहते हैं 'दिग्विजय सिंह की जो रणनीति होती है. जो उनका प्रबंधन है, उसका कोई तोड़ नहीं. कैसे कम संसाधनों में प्रभावी चुनाव लड़ा जा सकता है. राजगढ़ लोकसभा सीट इसकी मिसाल बनती जा रही है. दिग्विजय सिंह ने हमेशा ईवीएम का मुद्दा उठाया और अब देखिए वो बैलेट पेपर से चनाव के लिए आगे बढ़ चुके हैं. दूसरी तरफ उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया है कि शक्ति प्रदर्शन नहीं करना बूथ पर जाकर काम में जुटना है.

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता व एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 77 बरस की उम्र में अपने राजनीतिक जीवन का आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं. खबर सिर्फ इतनी नहीं, खबर ये है कि 77 साल की उम्र में दिग्विजय सिंह का राजगढ़ लोकसभा सीट पर इलेक्शन प्लान, प्रचार का अंदाज और पोल की तैयारी देश में सबसे अलग है. प्रचार से लेकर उम्मीदवारी तक किस तरह दिग्विजय सिंह की बदौलत देश में राजगढ लोकसभा सीट का चुनाव सबसे अनूठा हो गया है. यहां पढ़िए

एमपी में ईवीएम, लेकिन राजगढ़ में बैलेट से चुनाव

पूरे प्रदेश में ईवीएम से चुनाव हो रहे हैं, लेकिन लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठा रहे दिग्विजय सिंह की पूरी तैयारी राजगढ़ लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की है. आज से राजगढ़ में नामांकन शुरु हुआ है. दिग्विजय सिंह की तैयारी है कि इस सीट से उन्हें मिलाकर 384 कैंडिडेंट चुनाव लड़ें. दिग्विजय चाहते हैं कि राजगढ़ सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव करवाया जाए. 384 उम्मीदवार हो जाने की सूरत में ये मुमकिन हो सकता है कि निर्वाचन आयोग को बैलेट पेपर से ही चुनाव करवाने पड़ें. लिहाजा वे अपने समर्थकों से अपील कर रहे हैं कि वे राजगढ़ आकर निर्दलीय नामांकन दाखिल करें.

DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH
चुनावी प्रचार करते दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह की अपील अगर रंग लाती है तो तय मानिए कि राजगढ़ लोकसभा सीट भारत की सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स वाली सीट बन जाएगी. दिग्विजय सिंह की अपील असर दिखाने भी लगी है. जबलपुर की पूर्व मेयर कल्याणी पाण्डे समेत कई और दिग्विजय समर्थक अब राजगढ़ पहुंचकर निर्दलीय फार्म भरने की तैयारी में हैं.

प्रचार में दिग्गजों की सभाएं Vs दिग्विजय की पदयात्रा

राजगढ़ लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह के प्रचार का अंदाज भी सबसे अलग है. दिग्विजय अपनी लोकसभा सीट पर लगातार वादा निभाओ पद यात्रा निकाल रहे हैं और जनता के बीच उनके स्थायी मुद्दों को लेकर संवाद करते हैं. ये मुद्दे उनकी पदयात्रा के भाषणों का हिस्सा होते हैं. 77 बरस की उम्र में भी वे लगातार जनता के बीच पैदल चलकर पहुंचते हैं. उनसे संवाद करते हैं और रात में ठहरते भी पार्टी के ही किसी कार्यकर्ता के घर पर हैं.

DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH
राजगढ़ में पदयात्रा करते दिग्विजय सिंह

नामांकन में भीड़ मत जुटाना, बूथ पर जाना

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं 16 अप्रैल को राजगढ़ लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने जा रहा हूं. ये मौका आपके लिए ताकत प्रदर्शन करने का है, लेकिन मैं निवेदन करना चाहता हूं जिस वक्त मैं अपना पर्चा दाखिल कर रहा हूं. उस समय आप मेरे बजाय मतदाताओं के बीच रहें. अपने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर बूथ कमेटी की मीटिंग करें और उसके फोटो वीडियो बनाकर अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुझे टैग करते हुए शेयर करें.

DIGVIJAY ELECTION PLAN IN RAJGARH
जनता को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी

यहां पढ़ें...

मुश्किल में कांग्रेस के इन दिग्गजों की सियासी पारी, क्या कमलनाथ दिग्विजय फतह कर पाएंगे चुनावी मैदान

MP में आधी आबादी पर अधूरा भरोसा, इंदौर में महिला सांसद चुनने का रिकॉर्ड, 7 सीटों पर कभी नहीं उतरी महिलाएं

सीधी में जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले-कांग्रेस ने तीनों लोक में किया घोटाला, चीन से आती थी गणेशजी की मूर्ति

दिग्विजय सिंह की रणनीति का तोड़ नहीं

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार के के मिश्रा कहते हैं 'दिग्विजय सिंह की जो रणनीति होती है. जो उनका प्रबंधन है, उसका कोई तोड़ नहीं. कैसे कम संसाधनों में प्रभावी चुनाव लड़ा जा सकता है. राजगढ़ लोकसभा सीट इसकी मिसाल बनती जा रही है. दिग्विजय सिंह ने हमेशा ईवीएम का मुद्दा उठाया और अब देखिए वो बैलेट पेपर से चनाव के लिए आगे बढ़ चुके हैं. दूसरी तरफ उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया है कि शक्ति प्रदर्शन नहीं करना बूथ पर जाकर काम में जुटना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.