सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चाचा-भतीजा में जंग तेज हो गई है. एक ही परिवार के तीन चेहरे एक ही सीट पर आमने-सामने चुनावी रण में उतर गए हैं. इस बीच जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा और इनेलो विधायक अभय चौटाला पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला हर रात को सीएम बनकर सोते हैं. लेकिन सुबह होते ही इनेलो 32 सीटों से उतरकर 1 सीट पर आ गई है.
'साजिश रच रहे अभय चौटाला': वहीं, दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला गहरी साजिश रच रहे हैं. वो आदित्य चौटाला को अपना प्रत्याशी भी बनाएंगे और उनको हराएंगे भी. अभय चौटाला अपना पुराना बदला पूरा-पूरा करेंगे और आदित्य का राजनीतिक करियर खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जिनसे इनेलो तंग थी और आज वही लोग इनेलो में शामिल हो रहे हैं.
भतीजे का चाचा पर आरोप: दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला (चाचा) ये भूल जाते हैं कि जो खून उनकी रगों में है, वही खून हमारी रगों में भी है. दिग्विजय ने चाचा अभय पर आरोप लगाया कि उनकी गहरी साजिशों के तहत ही इनेलो दो फाड़ हुई थी. दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला गद्दार हैं, उन्होंने अजय चौटाला (दिग्विजय के पिता) को जेल में बैठे हुए ही पार्टी से बाहर निकाल दिया था.
जेजेपी की जीत का दावा: इसके अलावा, दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि इस चुनाव में जेजेपी पिछली बार के मुकाबले दोगुनी सीट जीतने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि कल यानी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही कहा कि दुष्यंत चौटाला को हम डबवाली सीट जीतकर देंगे. पूरा विश्वास है कि हम वहां से जीतेंगे और कल नामांकन के दौरान 20-25 हजार लोग सड़कों पर पैदल चलकर मेरे साथ नामांकन करने पहुंचेंगे.