ETV Bharat / state

नीलामी में 5 करोड़ 38 लाख के हीरों की लगी बोली, सवा दो करोड़ में बिका सबसे बड़ा हीरा - DIAMOND AUCTION PANNA

हीरा कार्यालय पन्ना में पन्ना में तीन दिन से चल रही थी हीरों की खुली नीलामी. शुक्रवार को हीरा नीलामी का तीसरा दिन.

DIAMOND AUCTION PANNA
हीरा कार्यालय पन्ना में तीन दिन से चल रही थी हीरों की नीलामी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:06 PM IST

पन्ना: पन्ना में तीन दिनों से जारी हीरों की खुली नीलामी में सबसे बड़ा 32.80 कैरेट का हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में बिका. यह हीरा नारंगीबाग निवासी स्वामी दीन पाल का था. पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया "हीरा कार्यालय पन्ना में खदानों से प्राप्त हुए हीरे जमा करवाए गए थे. उन हीरो की नीलामी 4 से 6 दिसंबर को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में रखी गई थी."

230.81 कैरेट हीरों की हुई नीलामी, अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ 38 लाख रुपये

इस नीलामी में कुल 86 नग हीरे नीलाम हुए हैं. नीलामी में भाग लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही मुंबई और सूरत सहित भारत के कोने-कोने से व्यापारी पन्ना पहुंचे थे. कुल नीलाम हुए हीरों का वजन 230.81 कैरेट रहा, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ 38 लाख 62 हजार 233 रुपये प्राप्त हुई है. इस बार की नीलामी में जो सबसे बड़ा हीरा प्राप्त हुआ था, वह 32.80 कैरेट का है. वह 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 में नीलाम हुआ है.

हीरा कार्यालय पन्ना में पन्ना में तीन दिन से चल रही थी हीरों की खुली नीलामी (Etv Bharat)

हीरा खरीदार सत्येंद्र जड़िया ने कहा "इस बार की नीलामी में 32.80 कैरेट के सबसे बड़े हीरे को मैंने खरीदा है. मैं पन्ना की ही रहने वाला हूं. हम लोग पन्ना में इस हीरे को तरासेंगे और बेचेंगे. पन्ना अनमोल रतन की धरती है, हीरा खरीद कर बड़ी खुशी हो रही है. हम लोगों ने 8-10 लोगों ने मिलकर हीरा खरीदा है."

Open auction of diamonds was going on for three days in Panna Diamond Office
हीरा कार्यालय पन्ना में तीन दिन से चल रही थी हीरों की खुली नीलामी (Etv Bharat)

हीरा खोजने वाले स्वामी दीन पाल ने कहा, मिले पैसों से होगी बच्चों की पढ़ाई

हीरा खोजने वाले तूआदार स्वामी दीन पाल ने बताया "हीरा बड़ी मेहनत से खोजा गया है. इसके लिए पहले हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया गया फिर अपने निजी खेत में खदान लगाई थी. हीरा मिलने पर उसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया था. हीरा आज बिक गया है, बड़ी खुशी हो रही है. हीरे के जो पैसे मिलेंगे उससे परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई कराएंगे. साथ ही थोड़ी जमीन खरीदेंगे क्योंकि मेरे पास जमीन बहुत कम है.

पन्ना: पन्ना में तीन दिनों से जारी हीरों की खुली नीलामी में सबसे बड़ा 32.80 कैरेट का हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में बिका. यह हीरा नारंगीबाग निवासी स्वामी दीन पाल का था. पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया "हीरा कार्यालय पन्ना में खदानों से प्राप्त हुए हीरे जमा करवाए गए थे. उन हीरो की नीलामी 4 से 6 दिसंबर को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में रखी गई थी."

230.81 कैरेट हीरों की हुई नीलामी, अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ 38 लाख रुपये

इस नीलामी में कुल 86 नग हीरे नीलाम हुए हैं. नीलामी में भाग लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही मुंबई और सूरत सहित भारत के कोने-कोने से व्यापारी पन्ना पहुंचे थे. कुल नीलाम हुए हीरों का वजन 230.81 कैरेट रहा, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ 38 लाख 62 हजार 233 रुपये प्राप्त हुई है. इस बार की नीलामी में जो सबसे बड़ा हीरा प्राप्त हुआ था, वह 32.80 कैरेट का है. वह 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 में नीलाम हुआ है.

हीरा कार्यालय पन्ना में पन्ना में तीन दिन से चल रही थी हीरों की खुली नीलामी (Etv Bharat)

हीरा खरीदार सत्येंद्र जड़िया ने कहा "इस बार की नीलामी में 32.80 कैरेट के सबसे बड़े हीरे को मैंने खरीदा है. मैं पन्ना की ही रहने वाला हूं. हम लोग पन्ना में इस हीरे को तरासेंगे और बेचेंगे. पन्ना अनमोल रतन की धरती है, हीरा खरीद कर बड़ी खुशी हो रही है. हम लोगों ने 8-10 लोगों ने मिलकर हीरा खरीदा है."

Open auction of diamonds was going on for three days in Panna Diamond Office
हीरा कार्यालय पन्ना में तीन दिन से चल रही थी हीरों की खुली नीलामी (Etv Bharat)

हीरा खोजने वाले स्वामी दीन पाल ने कहा, मिले पैसों से होगी बच्चों की पढ़ाई

हीरा खोजने वाले तूआदार स्वामी दीन पाल ने बताया "हीरा बड़ी मेहनत से खोजा गया है. इसके लिए पहले हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया गया फिर अपने निजी खेत में खदान लगाई थी. हीरा मिलने पर उसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया था. हीरा आज बिक गया है, बड़ी खुशी हो रही है. हीरे के जो पैसे मिलेंगे उससे परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई कराएंगे. साथ ही थोड़ी जमीन खरीदेंगे क्योंकि मेरे पास जमीन बहुत कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.