ETV Bharat / state

नौकरी करते हुए मुंबई से चुराए 1.5 करोड़ के हीरे, बांसवाड़ा में जब्त, 3 गिरफ्तार - 3 ARRESTED WITH DIAMONDS

बांसवाड़ा की गढ़ी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे 1.5 करोड़ के हीरे जब्त किए गए हैं.

3 arrested with diamonds
करोड़ों के हीरों के साथ 3 गिरफ्तार (ETV Bharat Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

बांसवाड़ा: गढ़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार रात्रि को करीब 1.5 करोड़ रुपए के हीरे जब्त किए हैं. ये हीरे मुंबई से चुराए गए थे. इस संबंध में मुंबई पुलिस को सूचना दे दी गई है. साथ ही जानकारी मिली है कि वहां पर भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के कब्जे से 77 हजार 370 रुपए नगदी भी जब्त की गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल महीपाल सिंह को एक सूचना मिली थी कि 3 युवक संदिग्ध हैं और बांसवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर हैं. पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले आरोपी हिम्मतनगर जाने वाली बस में सवार हो गए. बस भी यहां से रवाना हो गई. इस कारण उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद पूरे रूट के थानों को इसकी जानकारी दे दी गई. इसके बाद सबसे पहले गढ़ी थाना पुलिस सक्रिय हुई. तत्काल नाकाबंदी करा दी गई.

पढ़ें: 27 लाख रुपए के हीरे-पन्ने ठगने वाला शातिर मुंबई से गिरफ्तार, हरिद्वार के व्यापारी को बनाया था शिकार - हरिद्वार के व्यापारी को ठगने वाला गिरफ्तार

संबंधित बस आने पर उसे रुकवाया गया और तीनों संदिग्धों को बस से उतार लिया गया. तीनों की जब तलाशी ली गई, तो उनके पास हीरे मिले. इस पर दीपक परमार पुत्र मगन भाई, नवदीप पुत्र नरसी भाई और सचिन पुत्र जसवंत भाई को डिटेन कर लिया गया. इसके बाद से 220.350 कैरेट हीरे और 77 हजार 370 रुपए जब्त किए गए. तीनों हीरे व नगदी के बारे कोई जानकारी नहीं दे पाए. ऐसे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें: Ajmer Crime News: पन्ने जड़ित हार और हीरे की अंगूठी चोरी करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार - ETV bharat Rajasthan news

चोरी की भी पुष्टि: वहीं पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि हीरे चोरी के हैं. इस पर मुंबई में संपर्क किया, तो पता चला कि इस मामले में 10 दिसंबर को किरण रतिलाल रोकानी निवासी कान्दीवली पूर्व, पुलिस थाना गोरेगांव, जिला मुम्बई, महाराष्ट्र प्रकरण दर्ज है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के कार्यालय से करीब 1 करोड़ 47 लाख 53 हजार रुपए के हीरे चोरी हुए हैं.

पढ़ें: जोधपुर में अब तक की सबसे बड़ी IT रेड, 100 करोड़ की अवैध संपति और 90 किलो सोना भी मिला - राजस्थान में आयकर विभाग की कार्रवाई

सीआई गढ़ी राेहित कुमार का कहना है कि उच्चाधिकारियों और मुंबई पुलिस को जानकारी दी. करीब डेढ़ करोड़ के हीरे जब्ती की कार्रवाई की है. प्राथमिक जांच में चोरी का मामला प्रतीत होता है. यह मुंबई का मामला है. इस मामले की जांच कर रही गोरेगांव पुलिस को सूचना दे दी गई है. फिलहाल तीनों आरोपी गढ़ी थाने की कस्टडी में हैं.

नौकरी करते-करते चुरा लिए: तीनों जिस कंपनी में काम करते थे, हीरे वहीं से चुराए गए थे. चोरी किए गए हीरे छोटी कागज की थैलियों में बंद थे. जानकारी सामने आने के बाद हमने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी थी. मुंबई पुलिस ने आकर तीनों की कस्टडी ले ली है. आगे की जांच वहीं करेंगे. बांसवाड़ा इनके रूट का हिस्सा था. गढ़ी थाना पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस रिवार्ड नहीं देगी, तो स्थानीय स्तर पर दिया जाएगा.

बांसवाड़ा: गढ़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार रात्रि को करीब 1.5 करोड़ रुपए के हीरे जब्त किए हैं. ये हीरे मुंबई से चुराए गए थे. इस संबंध में मुंबई पुलिस को सूचना दे दी गई है. साथ ही जानकारी मिली है कि वहां पर भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के कब्जे से 77 हजार 370 रुपए नगदी भी जब्त की गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल महीपाल सिंह को एक सूचना मिली थी कि 3 युवक संदिग्ध हैं और बांसवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर हैं. पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले आरोपी हिम्मतनगर जाने वाली बस में सवार हो गए. बस भी यहां से रवाना हो गई. इस कारण उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद पूरे रूट के थानों को इसकी जानकारी दे दी गई. इसके बाद सबसे पहले गढ़ी थाना पुलिस सक्रिय हुई. तत्काल नाकाबंदी करा दी गई.

पढ़ें: 27 लाख रुपए के हीरे-पन्ने ठगने वाला शातिर मुंबई से गिरफ्तार, हरिद्वार के व्यापारी को बनाया था शिकार - हरिद्वार के व्यापारी को ठगने वाला गिरफ्तार

संबंधित बस आने पर उसे रुकवाया गया और तीनों संदिग्धों को बस से उतार लिया गया. तीनों की जब तलाशी ली गई, तो उनके पास हीरे मिले. इस पर दीपक परमार पुत्र मगन भाई, नवदीप पुत्र नरसी भाई और सचिन पुत्र जसवंत भाई को डिटेन कर लिया गया. इसके बाद से 220.350 कैरेट हीरे और 77 हजार 370 रुपए जब्त किए गए. तीनों हीरे व नगदी के बारे कोई जानकारी नहीं दे पाए. ऐसे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें: Ajmer Crime News: पन्ने जड़ित हार और हीरे की अंगूठी चोरी करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार - ETV bharat Rajasthan news

चोरी की भी पुष्टि: वहीं पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि हीरे चोरी के हैं. इस पर मुंबई में संपर्क किया, तो पता चला कि इस मामले में 10 दिसंबर को किरण रतिलाल रोकानी निवासी कान्दीवली पूर्व, पुलिस थाना गोरेगांव, जिला मुम्बई, महाराष्ट्र प्रकरण दर्ज है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के कार्यालय से करीब 1 करोड़ 47 लाख 53 हजार रुपए के हीरे चोरी हुए हैं.

पढ़ें: जोधपुर में अब तक की सबसे बड़ी IT रेड, 100 करोड़ की अवैध संपति और 90 किलो सोना भी मिला - राजस्थान में आयकर विभाग की कार्रवाई

सीआई गढ़ी राेहित कुमार का कहना है कि उच्चाधिकारियों और मुंबई पुलिस को जानकारी दी. करीब डेढ़ करोड़ के हीरे जब्ती की कार्रवाई की है. प्राथमिक जांच में चोरी का मामला प्रतीत होता है. यह मुंबई का मामला है. इस मामले की जांच कर रही गोरेगांव पुलिस को सूचना दे दी गई है. फिलहाल तीनों आरोपी गढ़ी थाने की कस्टडी में हैं.

नौकरी करते-करते चुरा लिए: तीनों जिस कंपनी में काम करते थे, हीरे वहीं से चुराए गए थे. चोरी किए गए हीरे छोटी कागज की थैलियों में बंद थे. जानकारी सामने आने के बाद हमने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी थी. मुंबई पुलिस ने आकर तीनों की कस्टडी ले ली है. आगे की जांच वहीं करेंगे. बांसवाड़ा इनके रूट का हिस्सा था. गढ़ी थाना पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस रिवार्ड नहीं देगी, तो स्थानीय स्तर पर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.