ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में कछुआ गति से चल रहा डायलिसिस यूनिट भवन का काम, डेडलाइन हो चुकी है खत्म - Dialysis Unit in Uttarkashi

Dialysis Unit Building in District Hospital Uttarkashi उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के विस्तारीकरण के तहत भवन का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है. इतना ही नहीं 10 मार्च 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में डेडलाइन भी खत्म हो चुकी है. जिस पर हंस फाउंडेशन ने नाराजगी जताई है.

Dialysis Unit Building
डायलिसिस यूनिट का भवन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 7:31 PM IST

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल उत्तराखंड में निर्माणाधीन डायलिसिस यूनिट का भवन समय सीमा खत्म होने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है. इस महीने तक भवन निर्माण पूरा करने की समयसीमा तय थी, लेकिन ग्रामीण निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते यूनिट में अभी तक रैंप निर्माण समेत कई अहम काम नहीं हो पाए हैं. जिस पर हंस फाउंडेशन की ओर से नाराजगी जताते हुए विभाग को पत्र लिखकर जल्द ही भवन निर्माण पूरा करने को कहा है.

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में चार महीने पहले जिला योजना के तहत स्वीकृत करीब 60 लाख की लागत से डायलिसिस यूनिट के विस्तारीकरण के तहत भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ. हंस फाउंडेशन की ओर से कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को रविवार यानी 10 मार्च तक भवन निर्माण पूरा करने की समय सीमा दी थी, लेकिन ग्रामीण निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते डायलिसिस यूनिट भवन का काम कछुआ गति से चल रहा है.

अभी तक भवन निर्माण में रैंप निर्माण समेत विद्युत आपूर्ति और ऑक्सीजन पाइपों तक गैस पहुंचाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है. बीती फरवरी महीने में हंस फाउंडेशन के विशेषज्ञों की टीम ने भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. निर्माण कार्य देरी पर हंस फाउंडेशन प्रबंधन ने नाराजगी भी जताई. वहीं, मानकों के अनुरूप जल्द कार्य पूरा करने के लिए फाउंडेशन की ओर से विभाग को पत्र लिखा गया है.

12 जून 2023 को शुरू हुई थी डायलिसिस यूनिट: बता दें कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में बीते साल यानी 12 जून 2023 में डायलिसिस यूनिट शुरू की गई थी. जिसमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं और स्टाफ हंस फाउंडेशन की ओर से नियुक्त किए गए थे. वर्तमान में जिला अस्पताल के एक कमरे में दो बेड की डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है. जहां पर व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने पर मरीजों को डायलिसिस के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. विस्तारीकरण के बाद तैयार यूनिट में डायलिसिस के लिए 4 और बेड लगाए जाने हैं.

क्या बोले डायलिसिस यूनिट के प्रभारी? इधर, उत्तरकाशी जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉक्टर राहुल नेगी ने बताया कि ग्रामीण निर्माण विभाग को भवन निर्माण पूरा करने के लिए समय सीमा दी गई थी, लेकिन उन्होंने तय समय पर काम नहीं किया है. निरीक्षण में आई हमारी टीम ने विभाग की ओर निर्माण कार्य में देरी जताई है.

"हंस फाउंडेशन की ओर से निर्माण कार्य के दौरान टुकड़ों में काम बताए गए थे. अब कुछ छोटे-छोटे काम बच गए हैं. एक महीने के भीतर फाउंडेशन को डायलिसिस यूनिट के भवन निर्माण कार्य पूरा कर हैंडओवर किया जाएगा." -दरम्यान सिंह बागड़ी, ईई, ग्रामीण निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल उत्तराखंड में निर्माणाधीन डायलिसिस यूनिट का भवन समय सीमा खत्म होने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है. इस महीने तक भवन निर्माण पूरा करने की समयसीमा तय थी, लेकिन ग्रामीण निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते यूनिट में अभी तक रैंप निर्माण समेत कई अहम काम नहीं हो पाए हैं. जिस पर हंस फाउंडेशन की ओर से नाराजगी जताते हुए विभाग को पत्र लिखकर जल्द ही भवन निर्माण पूरा करने को कहा है.

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में चार महीने पहले जिला योजना के तहत स्वीकृत करीब 60 लाख की लागत से डायलिसिस यूनिट के विस्तारीकरण के तहत भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ. हंस फाउंडेशन की ओर से कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को रविवार यानी 10 मार्च तक भवन निर्माण पूरा करने की समय सीमा दी थी, लेकिन ग्रामीण निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते डायलिसिस यूनिट भवन का काम कछुआ गति से चल रहा है.

अभी तक भवन निर्माण में रैंप निर्माण समेत विद्युत आपूर्ति और ऑक्सीजन पाइपों तक गैस पहुंचाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है. बीती फरवरी महीने में हंस फाउंडेशन के विशेषज्ञों की टीम ने भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. निर्माण कार्य देरी पर हंस फाउंडेशन प्रबंधन ने नाराजगी भी जताई. वहीं, मानकों के अनुरूप जल्द कार्य पूरा करने के लिए फाउंडेशन की ओर से विभाग को पत्र लिखा गया है.

12 जून 2023 को शुरू हुई थी डायलिसिस यूनिट: बता दें कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में बीते साल यानी 12 जून 2023 में डायलिसिस यूनिट शुरू की गई थी. जिसमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं और स्टाफ हंस फाउंडेशन की ओर से नियुक्त किए गए थे. वर्तमान में जिला अस्पताल के एक कमरे में दो बेड की डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है. जहां पर व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने पर मरीजों को डायलिसिस के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. विस्तारीकरण के बाद तैयार यूनिट में डायलिसिस के लिए 4 और बेड लगाए जाने हैं.

क्या बोले डायलिसिस यूनिट के प्रभारी? इधर, उत्तरकाशी जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉक्टर राहुल नेगी ने बताया कि ग्रामीण निर्माण विभाग को भवन निर्माण पूरा करने के लिए समय सीमा दी गई थी, लेकिन उन्होंने तय समय पर काम नहीं किया है. निरीक्षण में आई हमारी टीम ने विभाग की ओर निर्माण कार्य में देरी जताई है.

"हंस फाउंडेशन की ओर से निर्माण कार्य के दौरान टुकड़ों में काम बताए गए थे. अब कुछ छोटे-छोटे काम बच गए हैं. एक महीने के भीतर फाउंडेशन को डायलिसिस यूनिट के भवन निर्माण कार्य पूरा कर हैंडओवर किया जाएगा." -दरम्यान सिंह बागड़ी, ईई, ग्रामीण निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.