वाराणसी: वाराणसी के साथ ही साथ पूर्वांचल के डायलिसिस कराने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है. अब ये मरीज बनारस के मंडलीय अस्पताल में एक रुपये में डायलिसिस की सुविधा ले सकते हैं. अब तक ये सुविधा यहां आने वाले मरीजों को नहीं मिलती थी, लेकिन अब महज एक रुपये के पर्चे पर लोग ये सुविधा ले सकेंगे. ऐसा होने से पूर्वांचल से लगे 10 जिलों के लोगों को फायदा पहुंचने वाला है. इतना ही नहीं मरीजों को निजी सेंटरों पर जाकर डायलिसिस के लिए अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में इसके लिए तीन बेड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही इस काम के लिए टेक्नीशियन भी नियुक्त किए गए हैं.
वाराणसी में बीते 10 साल में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़े सुधार देखने को मिले है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में जहां नए भवन का निर्माण हुआ और बेड्स की संख्या बढ़ी. वहीं जन औषधि केंद्र की स्थापना की गई. नए आईसीयू वार्ड बनाए गए. इसके साथ ही अन्य बड़े अस्पतालों में सर्जिकल को लेकर कई काम हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास कर दिया है. अब वहीं कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल (Kabir Chaura Divisional Hospital) में मात्र एक रुपये के पर्चे पर डायलिसिस का कार्य शुरू किया जा रहा है. इससे न सिर्फ वाराणसी बल्कि आस-पास के जिलों के मरीजों को भी लाभ पहुंचेगा. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इससे लाभ मिलेगा.
मरीजों के लिए है तीन बेड की व्यवस्था: कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. एसपी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. उनका कहना है कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए डायलिसिस विभाग में तीन मशीन लगाए गए हैं. ऐसे में अस्पताल में एक बार में तीन मरीजों की डायलिसिस की जा सकती है. वहीं तीन मशीनों के साथ ही मरीजों के लिए तीन बेड की व्यवस्था की गई है. ऐसे में एक बार में तीन मरीजों की डायलिसिस आसानी से की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इन मशीनों को ऑपरेट करने के लिए दो टेक्नीशियन की भी नियुक्त की गई है, जो इस व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे. इससे आने वाले मरीजों की अधिक समय नहीं लगेगा.
एक दिन में 10 डायलिसिस की सुविधा: प्राइवेट अस्पताल में एक डायलिसिस का 4 से 5 हजार रुपये लगता है. ऐसे में कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर डायलिसिस शुरू होने से अब मरीजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि, विभाग में एक दिन में तीन मशीन से लगभग 10 मरीजों का डायलिसिस किए जाने की सुविधा मौजूद है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें दूसरे दिन बुलाकर यह सुविधा दिए जाने का प्लान है. आगे चलकर मरीजों की संख्या के आधार पर हम बेड्स की संख्या बढ़ाने का काम करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी जाएगी. फिलहाल अभी डायलिसिस हो रहे हैं.
कहां से बनवाना होगा एक रुपये का पर्चा: अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि, विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की डायलिसिस की जाएगी. इसके साथ ही मरीजों की सुविधा को देखते हुए समय पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस कराने आने वाले मरीजों को एक रुपये का पर्चा काउंटर पर बनवाना पड़ेगा. इसके साथ ही मरीज ऑनलाइन पर्चा भी बनवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर अपनी डिटेल भरनी होगी. दोनों की पर्चों के आधार पर उनको अस्पताल में सुविधा मिल जाएगी. फिलहाल तीन बेड हैं तो सहूलियत के हिसाब से मरीजों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा.
वाराणसी में एक रुपये में डायलिसिस की सुविधा:
- वाराणसी के कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में एक रुपये में होगा डायलिसिस.
- वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों के मरीजों को मिल सकेगी डायलिसिस की सुविधा.
- मरीजों को अस्पताल के काउंटर या ऑनलाइन विधि से लेना होगा एक रुपये का पर्चा.
- विभाग में तीन बेड और तीन डायलिसिस मशीनों की है सुविधा.
- एक दिन में विभाग में 10 मरीजों का हो सकता है डायलिसिस.