पिथौरागढ़: देश सेवा का जज्बा लेकर पिथौरागढ़ के महर परिवार की तीसरी पीढ़ी भी दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार है. बिण गांव निवासी 81 वर्षीय पूर्व सैनिक वारंट ऑफिसर (वायु सेना) नंदन सिंह महर के छोटे पोते ध्रुव सिंह महर ने 30 नवंबर को एनडीए खड़कवासला (महाराष्ट्र) में हुई पासिंग आउट परेड पर अपनी टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए एनडीए की ट्रेनिंग को पूरी कर सेना का मान बढ़ाया है.
बिण गांव निवासी पूर्व सैनिक 81 वर्षीय नंदन सिंह महर का परिवार तीन पीढ़ियों से भारतीय सेना में रहते हुए देश की सेवा कर रहा है. पूर्व सैनिक नंदन सिंह के बड़े बेटे कर्नल महिपाल सिंह महर भारतीय थल सेना और छोटे बेटे कैप्टन करनपाल सिंह महर भारतीय नौ सेना पर सेवारत हैं.
वहीं कर्नल महिपाल सिंह महर के बड़े बेटे प्रतीक सिंह महर भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर सेवारत हैं. जबकि छोटे बेटे कैडेट ध्रुव सिंह महर द्वारा 30 नवंबर को एनडीए खड़कवासला के पासिंग आउट परेड पास कर देश की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.
महर परिवार की तीन पीढ़ियों द्वारा अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान करना एक गौरव की बात है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव और उनके परिवार में खुशी की लहर है. आसपास के लोग भी पूर्व सैनिक नंदन सिंह को बधाई दे रहे हैं.
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा भी नंदन सिंह महर के साथ पूरे परिवार को देश सेवा के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है. पूर्व सैनिक संगठन में कैडिट ध्रुव सिंह महर के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ भविष्य में गौरवमय देश सेवा से क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः 508 अग्निवीर बने भारतीय सेना का हिस्सा, कमांडेंट संजय यादव ने ली सलामी