ETV Bharat / state

अटल बिहारी स्टेडियम में दिखी धोनी को लेकर दीवानगी, हर तरफ पीली जर्सी में दिखे फैंस - MS Dhoni - MS DHONI

राजधानी के अटल बिहारी स्टेडियम में शुक्रवार को एमएस धोनी के फैंस बड़ी तादाद में पीली जर्सी पहने नजर आये. ये नजारा लोगों के लिए अनोखा एहसास देने वाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:15 PM IST

लखनऊ : शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच श्री राजधानी के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 34वां मैच खेला गया. इस दौरान स्टेडियम के हर तरफ एमएस धोनी के दीवानों ने स्टेडियम को पीली जर्सी ऐसे भर दिया, मानो मुकाबला लखनऊ में न होकर चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा हो. हर तरफ पीला रंग में रंगा स्टेडियम नजर आ रहा था.

हर जगह धोनी के प्रशंसक

जैसे ही मैदान में धोनी का आगमन हुआ. स्टेडियम में इतना अधिक शोर हुआ कि जो कि अभूतपूर्व था. धोनी मैदान में आते ही एक चौका और एक छक्का मार कर दर्शकों का दिल जीत लिया. बता दें कि शुक्रवार शाम चार बजे से ही स्टेडियम बाहर पीली जर्सी पहने धोनी के प्रशंसक नजर आने लगे. वहीं, शाम 7 बजते ही मैदान दर्शकों से भरना शुरू हो चुका था.

इस मैच के दौरान धोनी ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. दूसरे छक्के की लंबाई करीब 101 मीटर की थी, जो कि दर्शकों के बीच जाकर गिरा. इसके अलावा उन्होंने एक छक्का 360 डिग्री पर घूमते हुए विकेट के पीछे मारा. एमएस धोनी की इस पारी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स, जो कि एक समय 160 रन के स्कोर पर सिमटती हुई नजर आ रही थी, वह 20 ओवर की समाप्ति तक 176 रन पर पहुंच गई. वहीं, इस दौरान एमएस धोनी जब आक्रामक शॉट लगा रहे थे तो दर्शक अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट भी जला दी, जिसके वजह से स्टेडियम का नजारा अद्भुत नजर आ रहा था.

मैं तो केवल माही के लिए ही लखनऊ आया हूं

वहीं, वाराणसी से अपने मित्र के साथ केवल एमएस धोनी को देखने आए तनय ने बताया कि वो केवल माही के लिए ही लखनऊ पहुंचे थे. मैच तो लखनऊ में बहुत हुए हैं, मगर मैं पहली बार केवल इस मैच को ही देखने यहां आया थे. बता दें कि इस दौरान केवल तनय ही उनके जैसे हजारों युवा यहां एमएस धोनी की एक झलक देखने को बेचैन नजर आ रहे थे. इकाना स्टेडियम के स्टैंड में हर ओर धोनी धोनी की गूंज उठ रही थी.

ये भी पढ़ें: LSG Vs CSK LIVE : चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य, जडेजा ने जड़ा शानदार अर्धशतक - IPL 2024

ये भी पढ़ें: धोनी से धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को समन, कोर्ट ने धोनी को भी दस्तावेज पेश करने को कहा - MS Dhoni




लखनऊ : शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच श्री राजधानी के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 34वां मैच खेला गया. इस दौरान स्टेडियम के हर तरफ एमएस धोनी के दीवानों ने स्टेडियम को पीली जर्सी ऐसे भर दिया, मानो मुकाबला लखनऊ में न होकर चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा हो. हर तरफ पीला रंग में रंगा स्टेडियम नजर आ रहा था.

हर जगह धोनी के प्रशंसक

जैसे ही मैदान में धोनी का आगमन हुआ. स्टेडियम में इतना अधिक शोर हुआ कि जो कि अभूतपूर्व था. धोनी मैदान में आते ही एक चौका और एक छक्का मार कर दर्शकों का दिल जीत लिया. बता दें कि शुक्रवार शाम चार बजे से ही स्टेडियम बाहर पीली जर्सी पहने धोनी के प्रशंसक नजर आने लगे. वहीं, शाम 7 बजते ही मैदान दर्शकों से भरना शुरू हो चुका था.

इस मैच के दौरान धोनी ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. दूसरे छक्के की लंबाई करीब 101 मीटर की थी, जो कि दर्शकों के बीच जाकर गिरा. इसके अलावा उन्होंने एक छक्का 360 डिग्री पर घूमते हुए विकेट के पीछे मारा. एमएस धोनी की इस पारी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स, जो कि एक समय 160 रन के स्कोर पर सिमटती हुई नजर आ रही थी, वह 20 ओवर की समाप्ति तक 176 रन पर पहुंच गई. वहीं, इस दौरान एमएस धोनी जब आक्रामक शॉट लगा रहे थे तो दर्शक अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट भी जला दी, जिसके वजह से स्टेडियम का नजारा अद्भुत नजर आ रहा था.

मैं तो केवल माही के लिए ही लखनऊ आया हूं

वहीं, वाराणसी से अपने मित्र के साथ केवल एमएस धोनी को देखने आए तनय ने बताया कि वो केवल माही के लिए ही लखनऊ पहुंचे थे. मैच तो लखनऊ में बहुत हुए हैं, मगर मैं पहली बार केवल इस मैच को ही देखने यहां आया थे. बता दें कि इस दौरान केवल तनय ही उनके जैसे हजारों युवा यहां एमएस धोनी की एक झलक देखने को बेचैन नजर आ रहे थे. इकाना स्टेडियम के स्टैंड में हर ओर धोनी धोनी की गूंज उठ रही थी.

ये भी पढ़ें: LSG Vs CSK LIVE : चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य, जडेजा ने जड़ा शानदार अर्धशतक - IPL 2024

ये भी पढ़ें: धोनी से धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को समन, कोर्ट ने धोनी को भी दस्तावेज पेश करने को कहा - MS Dhoni




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.