ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर एवं अंतरराज्यीय वाहन चोर 'चुटिया' को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा - Dholpur Police Encounter - DHOLPUR POLICE ENCOUNTER

Dholpur History Sheeter Arrested,

Police Encounter in Dholpur
हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोचा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 7:28 PM IST

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर वाहन चोर केहरी मीणा उर्फ चुटिया को गिरफ्तार किया है. बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी तमंचा एवं फोर व्हीलर गाड़ी को भी जब्त किया है.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय सरमथुरा पुलिस थाने की टीम द्वारा थाना इलाके में नाकाबंदी कराई जा रही थी. इस दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिस्ट्रीशीटर एवं अंतरराज्यीय वाहन चोर 25 बर्षीय केहरी मीणा उर्फ चुटिया उर्फ शेरा मीणा पुत्र गोरा मीणा खरैर नदी के पास फोर व्हीलर गाड़ी से वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया, लेकिन पुलिस टीम को देखते ही बदमाश केहरी मीणा ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी एवं फायरिंग करते हुए फरार होने लगा.

पढ़ें : हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा - Police Arrested Murder Accused

पुलिस टीम ने पीछा कर बसंतपुरा गांव के पास गाड़ी को रुकवा लिया. इसके बावजूद, बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस को टारगेट कर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गाड़ी के नीचे गोली मारी, लेकिन बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश जमीन पर गिर गया. इसके बाद पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस की मुठभेड़ को देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ग्रामीणों ने किया कार्रवाई का विरोध : पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को जैसे ही पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण मौके पर लामबंद होकर कार्रवाई का विरोध करने लग गए. इस दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों में नोक-झोंक भी देखने को मिली. ग्रामीणों द्वारा मौके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं. ग्रामीणों द्वारा पुलिस कार्रवाई का विरोध किया जा रहा था. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर मामले को शांत कराया.

दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज, पलक झपकते ही वाहनों को करता है पार : हिस्ट्रीशीटर केहरी उर्फ चुटिया के खिलाफ धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, गंगापुर सिटी समेत उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी एवं हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बदमाश वाहन चोरी में माहिर है. पलक झपकते ही फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहनों को पार कर देता है.

अनुसंधान में खुलेंगे बड़े राज : थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर केहरी मीणा से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में वाहन चोरी एवं हथियार तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं. विगत लंबे समय से बदमाश बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था.

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर वाहन चोर केहरी मीणा उर्फ चुटिया को गिरफ्तार किया है. बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी तमंचा एवं फोर व्हीलर गाड़ी को भी जब्त किया है.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय सरमथुरा पुलिस थाने की टीम द्वारा थाना इलाके में नाकाबंदी कराई जा रही थी. इस दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिस्ट्रीशीटर एवं अंतरराज्यीय वाहन चोर 25 बर्षीय केहरी मीणा उर्फ चुटिया उर्फ शेरा मीणा पुत्र गोरा मीणा खरैर नदी के पास फोर व्हीलर गाड़ी से वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया, लेकिन पुलिस टीम को देखते ही बदमाश केहरी मीणा ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी एवं फायरिंग करते हुए फरार होने लगा.

पढ़ें : हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा - Police Arrested Murder Accused

पुलिस टीम ने पीछा कर बसंतपुरा गांव के पास गाड़ी को रुकवा लिया. इसके बावजूद, बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस को टारगेट कर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गाड़ी के नीचे गोली मारी, लेकिन बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश जमीन पर गिर गया. इसके बाद पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस की मुठभेड़ को देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ग्रामीणों ने किया कार्रवाई का विरोध : पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को जैसे ही पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण मौके पर लामबंद होकर कार्रवाई का विरोध करने लग गए. इस दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों में नोक-झोंक भी देखने को मिली. ग्रामीणों द्वारा मौके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं. ग्रामीणों द्वारा पुलिस कार्रवाई का विरोध किया जा रहा था. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर मामले को शांत कराया.

दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज, पलक झपकते ही वाहनों को करता है पार : हिस्ट्रीशीटर केहरी उर्फ चुटिया के खिलाफ धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, गंगापुर सिटी समेत उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी एवं हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बदमाश वाहन चोरी में माहिर है. पलक झपकते ही फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहनों को पार कर देता है.

अनुसंधान में खुलेंगे बड़े राज : थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर केहरी मीणा से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में वाहन चोरी एवं हथियार तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं. विगत लंबे समय से बदमाश बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.