धौलपुर : जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो मासूम बच्चियों को पैसे का लालच देकर अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक साधु को हिरासत में लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर साधु को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आरोपी ने अपहरण के लिए बच्चियों को बुलाया था या फिर अन्य कोई मामला है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. ऐसे में जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
दरअसल, रविवार को सरमथुरा इलाके के एक गांव में दो अबोध बच्चियों को पैसे का लालच देकर अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं, मां की चीख पुकार पर ग्रामीणों ने आरोपी साधु को दबोच लिया. उसके बाद मौके पर ग्रामीणों ने साधु की पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इधर, पुलिस आरोपी साधु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर : मठ के साधु की पिटाई करने वाले को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार
बच्चियों की मां ने बताया कि वो अपनी दोनों बेटियों की तबीयत खराब होने पर सरमथुरा सरकारी अस्पताल उन्हें दिखाने के लिए जा रही थी. इस दौरान रास्ते में ठहरी थी, तभी एक आश्रम में साधु बैठा नजर आया. उसने दोनों बच्चियों को पैसे का लालच देकर उन्हें अपने पास बुलाया, लेकिन बच्चियां साधु के पास नहीं गईं. उसके बाद साधु बच्चियों के पास चला आया और दोनों को पड़कर अपने साथ ले जाने लगा.
साधु की हरकत को देखकर वो चीखने लगी, इस पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. हालांकि, ग्रामीणों को आता देख साधु आश्रम से थोड़ी दूर एक मकान में छुप गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. मौके पर साधु की ग्रामीणों ने पिटाई भी की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.