ETV Bharat / state

दोस्त के भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार - Dholpur Police - DHOLPUR POLICE

धौलपुर में प्री डीएलएड परीक्षा में पकड़े गए डमी कैंडिडेट सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने दोस्त के भाई की जगह परीक्षा देने आया था.

डमी कैंडिडेट सहित 3 गिरफ्तार
डमी कैंडिडेट सहित 3 गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 5:16 PM IST

डमी कैंडिडेट सहित 3 गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. प्री डीएलएड परीक्षा में पकड़े गए डमी अभ्यर्थी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 30 जून को जवाहर नवोदय विद्यालय में पकड़ा गया डमी अभ्यर्थी सत्येंद्र कुमार अपने दोस्त के भाई संजय कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

सिग्नेचर में भी काफी अंतर पाया गया: सीओ सिटी तपेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 30 जून 2024 को प्री डीएलएड परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जा रही थी. परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 6 में एक अभ्यर्थी परीक्षक को संदिग्ध दिखाई दिया. अभ्यर्थी के दस्तावेजों का मिलान किया गया तो परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड में काफी भिन्नता पाई गई. इसके अलावा सिग्नेचर में भी काफी अंतर पाया गया. स्कूल प्रबंधन ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो अभ्यर्थी सत्येंद्र कुमार डमी पाया गया.

पढ़ें. प्री डीएलएड एग्जाम में बैठे 5.95 लाख कैंडिडेट, अलग-अलग सेंटर से 6 'मुन्ना भाई' पकड़े गए

इन्हें किया गिरफ्तार : आरोपी सत्येंद्र अपने दोस्त जगदीश कुशवाहा के छोटे भाई संजय कुमार के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना की ओर से आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि गहन अनुसंधान के बाद डमी अभ्यर्थी मुख्य आरोपी सत्येंद्र कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी लाडमपुर, संजय कुमार पुत्र भोलूराम निवासी लाडमपुर और जगदीश कुमार पुत्र भोलूराम निवासी लाडमपुर को गिरफ्तार किया है. सीओ ने बताया कि मुख्य आरोपी सत्येंद्र को पुलिस 30 जून को परीक्षा केंद्र से ही हिरासत में ले चुकी थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा.

परीक्षक की सजगता से पकड़ा गया आरोपी : डमी अभ्यर्थी को पकड़ने में नवोदय विद्यालय के कमरा नंबर 6 में तैनात परीक्षक की मुख्य भूमिका रही है. नवोदय स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थी अपने-अपने स्थान पर बैठ गए थे. परीक्षक की ओर से सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, सिग्नेचर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा था, लेकिन दस्तावेज मिलान के दौरान प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड पर फोटो भिन्न पाया गया. इसके अलावा सिग्नेचर में भी काफी अंतर दिखाई दिया. स्कूल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डमी कैंडिडेट सहित 3 गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. प्री डीएलएड परीक्षा में पकड़े गए डमी अभ्यर्थी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 30 जून को जवाहर नवोदय विद्यालय में पकड़ा गया डमी अभ्यर्थी सत्येंद्र कुमार अपने दोस्त के भाई संजय कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

सिग्नेचर में भी काफी अंतर पाया गया: सीओ सिटी तपेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 30 जून 2024 को प्री डीएलएड परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जा रही थी. परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 6 में एक अभ्यर्थी परीक्षक को संदिग्ध दिखाई दिया. अभ्यर्थी के दस्तावेजों का मिलान किया गया तो परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड में काफी भिन्नता पाई गई. इसके अलावा सिग्नेचर में भी काफी अंतर पाया गया. स्कूल प्रबंधन ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो अभ्यर्थी सत्येंद्र कुमार डमी पाया गया.

पढ़ें. प्री डीएलएड एग्जाम में बैठे 5.95 लाख कैंडिडेट, अलग-अलग सेंटर से 6 'मुन्ना भाई' पकड़े गए

इन्हें किया गिरफ्तार : आरोपी सत्येंद्र अपने दोस्त जगदीश कुशवाहा के छोटे भाई संजय कुमार के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना की ओर से आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि गहन अनुसंधान के बाद डमी अभ्यर्थी मुख्य आरोपी सत्येंद्र कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी लाडमपुर, संजय कुमार पुत्र भोलूराम निवासी लाडमपुर और जगदीश कुमार पुत्र भोलूराम निवासी लाडमपुर को गिरफ्तार किया है. सीओ ने बताया कि मुख्य आरोपी सत्येंद्र को पुलिस 30 जून को परीक्षा केंद्र से ही हिरासत में ले चुकी थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा.

परीक्षक की सजगता से पकड़ा गया आरोपी : डमी अभ्यर्थी को पकड़ने में नवोदय विद्यालय के कमरा नंबर 6 में तैनात परीक्षक की मुख्य भूमिका रही है. नवोदय स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थी अपने-अपने स्थान पर बैठ गए थे. परीक्षक की ओर से सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, सिग्नेचर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा था, लेकिन दस्तावेज मिलान के दौरान प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड पर फोटो भिन्न पाया गया. इसके अलावा सिग्नेचर में भी काफी अंतर दिखाई दिया. स्कूल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.