ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस की कार्रवाई: एक महीने में 28 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर 46 अवैध हथियार किए बरामद - Dholpur police action

धौलपुर पुलिस ने 1 महीने में बदमाशों, शराब तस्करों और खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है. एक विशेष अभियान के अंतर्गत 28 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Dholpur police action
धौलपुर पुलिस की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 5:35 PM IST

धौलपुर. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक महीने में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इनामी बदमाश, शराब तस्कर एवं खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह रही प्रोग्रेस: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने 28 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर 46 अवैध हथियारों को बरामद किया है. इनमें देसी तमंचा, पिस्टल एवं बंदूक भी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने 149 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 71 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5765 देशी शराब के पव्वे एवं 122 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की है.

पढ़ें: Special : राजस्थान में माफियाओं पर 'लगाम', पुलिस ने इस साल 1073 इनामी बदमाश पकड़े, 8 पर था एक-एक लाख का इनाम

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 24 वाहनों को जब्त कर 86 टन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को भी बरामद किया गया है. सूचना पर फैक्ट्री एवं मैरिज गार्डन से 17 बाल श्रमिक भी मुक्त कराए हैं. इसके अलावा पुलिस ने साइबर ठगी की बड़ी गैंग का पर्दाफाश कर 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर भारी तादाद में मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड, आधार कार्ड, चेक बुक, पासबुक भी बरामद की है. वहीं चार चोरी के वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है.

पढ़ें: Dholpur Police In Action: धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी बदमाश, आरोपियों के पास अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

चुनाव को निष्पक्ष एवं निडर संपन्न कराना पहली प्राथमिकता: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. धौलपुर जिला मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती होने की वजह से अपराधियों का ठिकाना बना रहता है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले की सीमा के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई जा रही है. सीमा में घुसने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है.

धौलपुर. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक महीने में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इनामी बदमाश, शराब तस्कर एवं खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह रही प्रोग्रेस: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने 28 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर 46 अवैध हथियारों को बरामद किया है. इनमें देसी तमंचा, पिस्टल एवं बंदूक भी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने 149 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 71 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5765 देशी शराब के पव्वे एवं 122 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की है.

पढ़ें: Special : राजस्थान में माफियाओं पर 'लगाम', पुलिस ने इस साल 1073 इनामी बदमाश पकड़े, 8 पर था एक-एक लाख का इनाम

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 24 वाहनों को जब्त कर 86 टन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को भी बरामद किया गया है. सूचना पर फैक्ट्री एवं मैरिज गार्डन से 17 बाल श्रमिक भी मुक्त कराए हैं. इसके अलावा पुलिस ने साइबर ठगी की बड़ी गैंग का पर्दाफाश कर 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर भारी तादाद में मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड, आधार कार्ड, चेक बुक, पासबुक भी बरामद की है. वहीं चार चोरी के वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है.

पढ़ें: Dholpur Police In Action: धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी बदमाश, आरोपियों के पास अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

चुनाव को निष्पक्ष एवं निडर संपन्न कराना पहली प्राथमिकता: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. धौलपुर जिला मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती होने की वजह से अपराधियों का ठिकाना बना रहता है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले की सीमा के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई जा रही है. सीमा में घुसने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.