छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 8 दिवसीय विदेश यात्रा पर है. वे भारत में हिंदू जोड़ो यात्रा के बाद अब विदेशों में भी हिंदूओं को जगाने पहुंचे हैं. शनिवार को लंदन में उन्होंने आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी और एचआई पर चर्चा की. इसको लेकर बाबा बागेश्वर ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे यूके, लंदन की धरती पर हैं. उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम् की बात कही और विश्व भर में हिंदुओं की रक्षा, सुरक्षा को लेकर संदेश दिया.
क्या है बागेश्वर बाबा का एचआई प्रयोग
बाबा बागेश्वर ने कहा कि "हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए हमने एक नया प्रयोग किया है. अब एआई के बाद एचआई होगा. एचआई यानी हिंदू इंटेलिजेंस. हमने सोचा भारत में हिंदुत्व पर तो कार्य हो रहा है, लेकिन विदेशों में अपने बच्चों को कन्वर्जन से कैसे बचाएं, हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति अलर्ट कैसे करें. इसलिए एचआई के माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं में एकजुटता और उनकी सुरक्षा संभव हो पाएगा. हिंदुओं को जगाने और बचाने के लिए एचआई जरूरी है."
- गजब की प्रतिज्ञा ले बाबा बागेश्वर गए विदेश, लंदन-ऑस्ट्रेलिया दरबार में होगा कमाल
- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "जब इंसान के पुण्य उदय होते तो क्या-क्या होता है"
'विदेशों में हिंदू बंटा है'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "बांग्लादेश सहित अन्य देशों के हिंदुओं की पीड़ा ने मुझे झकझोर दिया. जिसके बाद हमारे मन में एचआई का विचार आया." उन्होंने कहा कि विदेशों में हिंदू प्रदेशों में बंटा है कि वह मध्य प्रदेश, गुजराती, बिहार और दिल्ली वाला है. विदेशों में सभी को सिर्फ भारतीय होना चाहिए. हम किसी देश और मजहब के खिलाफ न हो. हम अपने हिंदू कल्चर को बचाएं और भारतीय होने पर गर्व करें."