ETV Bharat / state

10 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, दुष्कर्म के मामले में चल रहा था फरार - Dholpur Crime

Dholpur Woman Crime, धौलुपर पुलिस ने एक 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है. उस पर दुष्कर्म समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Rape culprit arrested
Rape culprit arrested
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 10:42 PM IST

धौलपुर. जिले की कोलारी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई कर एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बलात्कार और मारपीट के मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.

सीओ आनंद राव ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया 10 हजार का इनामी बलात्कार का मुजरिम 25 वर्षीय सुभाष चंद्र निवासी निधेरा कला विगत लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनामी घोषित किया हुआ था.

इसे भी पढ़ें-पैरोल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश मध्य प्रदेश से गिरफ्तार - Accused Escaped From Parole

सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोलारी पुलिस थाने में मारपीट एवं बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. रविवार को कोलारी थाना पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

धौलपुर. जिले की कोलारी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई कर एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बलात्कार और मारपीट के मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.

सीओ आनंद राव ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया 10 हजार का इनामी बलात्कार का मुजरिम 25 वर्षीय सुभाष चंद्र निवासी निधेरा कला विगत लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनामी घोषित किया हुआ था.

इसे भी पढ़ें-पैरोल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश मध्य प्रदेश से गिरफ्तार - Accused Escaped From Parole

सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोलारी पुलिस थाने में मारपीट एवं बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. रविवार को कोलारी थाना पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.