जयपुर. धनतेरस के दिन सुख समृद्धि की कामना को लेकर बाजार में धातु से लेकर विशेष वस्तुओं के खरीदने का प्रावधान है. लेकिन बदलते वक्त के साथ बाजार में अलग-अलग वस्तुओं की उपलब्धता के बीच कुछ सामान ऐसे, हैं जो गुड लक की जगह आपकी ग्रह दशा को प्रभावित कर सकते हैं. पंडित पीयूष बताते हैं कि इस विशेष मौके पर आठ ऐसे समान हैं, जिन्हें खरीदने से बचना चाहिए. इस पावन पर्व पर अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार विभिन्न वस्तुएं खरीदने के लिए सलाह दी जाती है. जो अन्न, धन भंडार और अच्छे स्वास्थ्य को प्रदान करते हैं.
धातु खरीदने के वक्त रखें यह ध्यान : धनतेरस के दिन धातु खरीदने के लिए सब सलाह देते हैं, लेकिन धातु खरीदते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कीमती धातु सोना- चांदी इस दिन खरीद जाना चाहिए. लेकिन लोहा और स्टील खरीदते वक्त ध्यान रखना चाहिए. इन दोनों ही धातुओं का संबंध शनि ग्रह से होता है, जो की दरिद्रता का प्रभाव लेकर आती है. इस वजह से कुबेर भी नाराज हो जाते हैं. इसी तरह से अल्युमिनियम भी नहीं खरीदना चाहिए, यह राहु की धातु है. इससे भी घर में दुर्भाग्य का निर्माण होता है. इसके अलावा प्लास्टिक खरीदने से भी घर में बरकत में कमी आती है. इसके अलावा कांच और कांच की वस्तु को खरीदने से भी परहेज करना चाहिए, क्योंकि यह भी राहु की वस्तु है, जिसके कारण घर में राहु दाखिल हो जाता है.
कपड़ों पर भी रखें विशेष ध्यान : धन तेरस के दिन कपड़ों का रंग भी आपके भाग्य का निर्धारण करता है. इस मौके पर काले और नीले रंग के कपड़े नहीं पहनाना चाहिए. इसके अलावा इस दिन तेल और घी भी नहीं खरीदना चाहिए. इसके अलावा इस दिन चीनी मिट्टी के बने बर्तनों को भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस तरह का कार्य करने से घर में बरकत नहीं रहती है. इसके अलावा धनतेरस के दिन आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है.