लखनऊ : धनतेरस के मौके पर महंगाई के बाद भी बाजार में जमकर धन वर्षा हुई. मंगलवार को शुभ मुहूर्त लगते ही ग्राहकों की भीड़ बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने लगी. 80 हजार के पार सोने का रेट होने पर भी बिक्री पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. इसके अलावा ऑटोमोबाइल, रियल स्टेट, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य ट्रेड में भी जमकर रुपयों की बारिश हुई. सभी ट्रेड में धनतेरस के मौके पर करीब 3613 करोड़ का कारोबार हुआ. यह पिछले साल के मुकाबले 313 करोड़ ज्यादा है. पिछले साल धनतेरस पर करीब 3300 करोड़ का कारोबार हुआ था. धनतेरस की खास बात ये रही कि बाजार में वोकल फॉर लोकल का बोलबाला भी दिखा. बाजार में बर्तन, झाड़ू, मूर्तियां, खिलौने और सजावट के सामान खरीदने वालों की भीड़ रही.
दिवाली से पहले बाजार में कारोबार में आई तेजी से कारोबारियों को एक बूस्टर डोज मिला है. 80 हजार के पार सोने का दाम पहुंचने का भी बाजार पर असर नहीं दिखा. ज्वैलर्स ने पहले से ही लाइट वेट (हल्के वजन) जेवरों का स्टॉक तैयार रखा था. लाइट वेट मंगलसूत्र, रिंग, नेकलेस, पायल सहित अन्य गहनों की बिक्री हुई. जबकि चांदी में भी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की जमकर बिक्री हुई.
पिछले साल धनतेरस पर सराफा बाजार ने करीब 480 करोड़ का कारोबार किया था. इस दफा सराफा बाजार ने 30 करोड़ की छलांग लगाई है. इसी तरह ऑटोमाबाइल सेक्टर में भी टू व्हीलर और फोर व्हीलर की बिक्री हुई. खास बात यह रही कि ज्यादातर ग्राहकों ने ईवी व्हीकल को ज्यादा तवज्जो दी. आरटीओ के मुताबिक पेट्रोल के बाद करीब 112 ईवी व्हीकल बिकी हुई. जबकि टू व्हीलर में माइलेज वाली बाइकों का बोलबाला रहा. इसके अलावा रियल स्टेट में 430 करोड़ का कारोबार हुआ.
रजिस्ट्री ऑफिस देर रात तक खुला रहा, जहां खरीदार मकान की रजिस्ट्री करवा खुशियां अपने साथ लेकर गए. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, रेडीमेड गारमेंट्स, पटाखा, मोबाइल गैजेट और मिठाई की भी जमकर बिक्री हुई. कारोबारियों का कहना है कि बाजार में उछाल की सबसे बड़ी वजह महीने के अंतिम तारीख को धनतेरस और दिवाली जैसा त्योहार पड़ा.
प्राइवेट से लेकर सरकारी सेक्टर में कर्मचारियों व अधिकारियों को सैलरी मिल चुकी है. कुछ कंपनियों ने कर्मचारियों को सैलरी के साथ बोनस भी दिया है, जिसका असर बाजार में धनवर्षा के रूप में देखने को मिला. कारोबारियों का कहना है कि दो दिन बाजार में और खरीदारी होगी. धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुल 1480 करोड़ का कारोबार हुआ. 930 करोड़ के फोर व्हीलर बिके. 550 करोड़ के टू व्हीलर बिके. सराफा कारोबार 510 करोड़ का रहा. 400 करोड़ के सोने के जेवरात बिके. 110 करोड़ के चांदी के जेवर बिके.
यह भी पढ़ें : धनतेरस पर धन वर्षा: लखनऊ में खटाखट बिके 567 वाहन, सबसे महंगी कार 2.65 करोड़ की, इलेक्ट्रिक वाहन भी खूब बिके