ETV Bharat / state

लोकसभा के चुनावी समर में धनबाद सिंह मेंशन में दो फाड़, बहू रागिनी सिंह भाजपा के लिए तो बेटा मनीष सिंह कांग्रेस के लिए मांग रहे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Dhanbad Lok Sabha seat. चुनावी समर में धनबाद का सिंह मेंशन घराना में दो फाड़ हो गया है. परिवार का एक धड़ा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहा है तो दूसरा धड़ा भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहा है.

Dhanbad Lok Sabha Seat
सिंह मेंशन परिवार से रागिनी सिंह और मनीष सिंह (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 4:55 PM IST

बयान देते सिंह मेंशन परिवार के मनीष सिंह और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए अपनी ही पार्टी का पुराना घराना सिंह मेंशन के युवराज मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम ने मुश्किल पैदा कर दी है.

सिंह मेंशन के मनीष सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की

मनीष सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. साथ ही अनुपमा सिंह के समर्थन में मनीष चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं.

मजदूरों में अच्छी पकड़ रखते हैं मनीष सिंह

सिद्धार्थ गौतम जनता मजदूर संघ के महामंत्री हैं. कोयला मजदूरों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. सिद्धार्थ गौतम पूर्व भाजपा विधायक कुंती सिंह के पुत्र और पूर्व विधायक संजीव सिंह के भाई हैं. साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के देवर हैं.

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ढुल्लू महतो के पक्ष में कर रही हैं चुनाव प्रचार

वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा कर रही हैं और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं.

बहरहाल, धनबाद से किसकी जीत होगी यह तो 4 जून को पता चलेगा, लेकिन भाजपा के पुराने घराने के युवराज और मजदूर नेता के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

धनबाद की जनता बदलाव के मूड मेंः मनीष सिंह

इस संबंध में भाजपा नेत्री के देवर सह जनता मजदूर संघ महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि इस बार धनबाद की जनता बदलाव के मूड में है. धनबाद की जनता पार्टी नहीं, बल्कि प्रत्याशी का चुनाव करेगी.

रागिनी सिंह ने ढुल्लू महतो की जीत का किया दावा

वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में झरिया विधानसभा के लोग वोट करेंगे. साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की धनबाद से जीत का भी दावा किया है. रागिनी सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

धनबाद की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले- चोरी करने वालों की जगह सिर्फ जेल में - Lok Sabha Election 2024

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं तभी हेमंत सोरेन होंगे जेल से रिहा, कल्पना सोरेन ने बोकारो में लोगों से की अपील - Lok Sabha Election 2024

सांसद ने पत्नी को बनाया विधायक, तो विधायक चले पत्नी को सांसद बनानेः जयराम महतो - LOK SABHA ELECTION 2024

बयान देते सिंह मेंशन परिवार के मनीष सिंह और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए अपनी ही पार्टी का पुराना घराना सिंह मेंशन के युवराज मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम ने मुश्किल पैदा कर दी है.

सिंह मेंशन के मनीष सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की

मनीष सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. साथ ही अनुपमा सिंह के समर्थन में मनीष चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं.

मजदूरों में अच्छी पकड़ रखते हैं मनीष सिंह

सिद्धार्थ गौतम जनता मजदूर संघ के महामंत्री हैं. कोयला मजदूरों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. सिद्धार्थ गौतम पूर्व भाजपा विधायक कुंती सिंह के पुत्र और पूर्व विधायक संजीव सिंह के भाई हैं. साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के देवर हैं.

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ढुल्लू महतो के पक्ष में कर रही हैं चुनाव प्रचार

वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा कर रही हैं और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं.

बहरहाल, धनबाद से किसकी जीत होगी यह तो 4 जून को पता चलेगा, लेकिन भाजपा के पुराने घराने के युवराज और मजदूर नेता के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

धनबाद की जनता बदलाव के मूड मेंः मनीष सिंह

इस संबंध में भाजपा नेत्री के देवर सह जनता मजदूर संघ महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि इस बार धनबाद की जनता बदलाव के मूड में है. धनबाद की जनता पार्टी नहीं, बल्कि प्रत्याशी का चुनाव करेगी.

रागिनी सिंह ने ढुल्लू महतो की जीत का किया दावा

वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में झरिया विधानसभा के लोग वोट करेंगे. साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की धनबाद से जीत का भी दावा किया है. रागिनी सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

धनबाद की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले- चोरी करने वालों की जगह सिर्फ जेल में - Lok Sabha Election 2024

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं तभी हेमंत सोरेन होंगे जेल से रिहा, कल्पना सोरेन ने बोकारो में लोगों से की अपील - Lok Sabha Election 2024

सांसद ने पत्नी को बनाया विधायक, तो विधायक चले पत्नी को सांसद बनानेः जयराम महतो - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.