धनबाद: देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसकी तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं. चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने में लगा हुआ है. धनबाद जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. शहर में जगह-जगह बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं.
थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर को धनबाद का चुनाव आइकन बनाया गया है. वह भी अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगी हुई हैं. लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को जागरूक करने के प्रति धनबाद रेल मंडल ने उदासीन रवैया अपनाया है.
धनबाद रेल मंडल की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभी तक कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. धनबाद स्टेशन या अन्य किसी स्टेशन पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक भी बैनर या पोस्टर होर्डिंग नहीं लगाया गया है.
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी कहा कि स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म तक कहीं भी कोई पोस्टर नहीं लगाया गया है. जबकि धनबाद स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. यहां से लगभग सभी राज्यों के लिए ट्रेनें और एक्सप्रेस ट्रेनें आती हैं. अगर रेलवे ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कदम उठाया होता, तो न केवल धनबाद बल्कि अन्य जिलों और राज्यों के नागरिकों के लिए भी जागरूकता प्रभावी होती. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में धनबाद का मतदान प्रतिशत पूरे राज्य में सबसे कम था.
वहीं यात्रियों का कहना है कि धनबाद रेल प्रशासन को मतदाता जागरूकता में अपनी भूमिका निभानी चाहिए थी. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर या प्लेटफार्म पर कहीं भी कोई बैनर, पोस्टर या होर्डिंग नहीं लगाया गया है. ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला है. वहीं रेल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर रेल विभाग से कोई निर्देश रेल प्रशासन को नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: नए वोटरों ने लोकतंत्र के लिए मनाई 'केक पार्टी'; शेफ विष्णु मनोहर ने तैयार किया 'महा केक' - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार हुआ इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, सी-विजिल को लेकर भी जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास