धनबादः कोयलांचल में वर्चस्व को लेकर हाल के दिनों में कोल डंप और आउटसोर्सिंग कंपनियों पर हमले हुए. यहां पर गोलीबारी और बमबाजी हुई. इन घटनाओं में अब तक जो पुलिस का रवैया रहा है, उसके लेकर उनकी कार्यशैली सवालों के घेरे में है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में नामजद एफआईआर होने पर भी अब तक महज पांच आरोपी को ही शिकंजे में लिया गया है.
बीसीसीएल कोलियरी में कोल डंप और आउटसोर्सिंग कंपनियों में हाल के दिनों में दो बड़ी घटनाएं हुईं. 24 फरवरी को पुटकी थाना क्षेत्र गोपालीचक में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. बमबाजी और गोलीबारी में एक युवक को गोली भी लगी थी. वहीं जोगता थाना क्षेत्र बीसीसीएल एरिया 05 तेतुलमुड़ी कोल डंप में एटक यूनियन ढुल्लू महतो और संयुक्त मोर्चा समर्थक के बीच बमबाजी और गोलीबारी की घटना 08 मार्च को हुई. इसमें मजिस्ट्रेट और मीडिया के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और यहां से 5 जिंदा बम, कई खोखा पुलिस ने जब्त किया. इतना ही नहीं धरना दे रहे विधायक ढुल्लू महतो को संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने हमला कर खदेड़ दिया था. कोल डंप में आधा दर्जन बमबाजी, दर्जनों राउंड फायरिंग भी की गयी थी. पुलिस के सामने कोल डंप बम गोली की आवाज से थर्राया गया था.
तेतुलमुड़ी घटना में तीन एफआईआर हुआ है. जिसमें 500 नामजद सहित पांच सौ अज्ञात पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी मामले में पुलिस खुद शिकायतकर्ता बन 14 नामजद सहित 50 अज्ञात पर मामला दर्ज की है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज गिया है. वहीं जोगता थाना क्षेत्र में हुई बमबाजी और गोलीबारी की घटना को लेकर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन एसएसपी द्वारा किया गया है. वहीं पुलिस पर गिरफ्तारी करने के दौरान की जा रही छापेमारी में महिलाओं के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है.
धनबाद पुलिस वर्चस्व को लेकर हो रही हिंसक झड़प के बाद एक्शन मोड में आ गई है. आम से लेकर प्रभावशाली लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है. बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी, डीआईजी ने एसएसपी को कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं विधायक ढुल्लू महतो समर्थकों ने कहा कि तेतुलमुड़ी में मेनुअल लोडिंग की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे. धरना को असफल करने को लेकर जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान और संयुक्त मोर्चा द्वारा बमबाजी गोलीबारी की गई और सब कुछ पुलिस के सामने हुआ.
वहीं सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग में जय माँ तारा प्रोपराइटर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वहां कोयला डीओ लगाया था, कोयला उठाव करने के एवज में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के नाम पर 1 हजार रुपया प्रति टन रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी और बमबाजी की गयी. पुलिस द्वारा उनकर भी रंगदारी का मामला दर्ज किया गया. वह व्यापारी हैं इसके बावजूद रंगदारी का केस किया गया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करें. इसको लेकर भाजपा नेता रागिनी सिंह ने कहा कि पुटकी थाना की पुलिस कार्रवाई के नाम पर महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर रही है. पुलिस जांच कर सही से कार्य करे और सत्ता के इशारे पर काम करना बंद करें.
इन घटनाओं को लेकर एसएसपी एच पी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस वैसे अपराधियों की सूची बना रही है, जिसके ऊपर तीन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनपर सीसीए लगाया जाएगा. वहीं तेतुलमुड़ी कोल डंप में दो गुटों द्वारा मारपीट गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था और अपराधियों द्वारा पुलिस के सामने गोली बम चलने की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पांच सुतली बम और गोली का खोखा बरामद किया. पूरे मामले में अगर कोई आदमी जान-बूझकर विधि व्यवस्था को खराब करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन घटनाओं में पुलिस को कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं, जिसमें अपना चेहरा ढक कर अपराधी पुलिस से बात कर रही है, ऐसे मामले में उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, हालांकि सभी अपराधी घर से फरार हैं, जांच प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. एसएसपी ने कहा कि इसके पीछे जो भी लोग भी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, अवैध वसूली के लिये ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
24 फरवरी को गोपालीचक के एनएसआर आउटसोर्सिंग में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों आपस में भिड़ गए थे. करीब दो घंटे तक पुलिस के सामने ही गोलीबारी और बमबाजी भी हुई. जिसमें सोनू यादव को गोली भी लगी थी, दोनों तरफ कई जख्मी हुए और पुलिस ने जिंदा कारतूस, पांच बम बरामए किए गए थे. इस विवाद में तीन प्राथमिकियां दर्ज हुई थी. तीनों में 53 नामजद और करीब डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी की गई. तीन अलग प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तीन लोग ही गिरफ्तार किए जा सके.
इसे भी पढ़ें- बम के धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनबाद, ढुल्लू महतो और संयुक्त मोर्चा समर्थक भीड़े, पूरा इलाका छावनी में तब्दील
इसे भी पढ़ें- बीसीसीएल आउटसोर्सिंग फायरिंग और बमबाजी मामले में 3 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, आपराधिक इतिहास वाले आरोपियों पर लगेगा सीसीए
इसे भी पढ़ें- धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला डिपो में की छापेमारी, कई सौ टन कोयला बरामद