धनबाद: पुटकी भागाबांध 17 नंबर में आउटसोर्सिंग कंपनी में महिला समिति अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने पहुंची थी. महिलाओं का आरोप है कि यहां इगलदीप इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी में जमीन के बदले मुआवजा सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जाना था. लेकिन पुलिस ने महिलाओं के ऊपर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया, यही नहीं महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उन्हें भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहे थे.
प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने उन्हें लात घूसों और लाठी से जमकर पीटा, यही नहीं कुछ महिलाएं जो वहां से भाग रहीं थी उन्हें भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. भागाबांध ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार भी महिलाओं के साथ में बर्बरता पूर्वक पेश आए. महिलाओं का कहना है कि धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार के सामने ही थाना ओपी प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बर्बरता की.
'वे तय कार्यक्रम के तहत 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने पहुंचीं थीं. इसी दौरान आउट सोर्सिंग कंपनी के नकाबपोश गुंडों ने साजिश के तहत गोली और बम चलाए, जिसमें एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. उसके बाद लोकल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस कंपनी के पक्ष में आकर महिलाओं और उनके साथ आए युवाओं के साथ मारपीट करने लगे. केंदुआडीह थाना प्रभारी और भागाबांध ओपी थाना प्रभारी के साथ आधा दर्जन थाना की पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. महिलाओं को पीटा गया और गंदी-गंदी गालियां दी गई. लाठीचार्ज के दौरान महिलाएं पुलिसकर्मियों के पैर पकड़ कर रहम की भीख मांगती रहीं लेकिन इसके बाद भी उन्हें पीटा गया. जिससे धरना दे रही कई महिलाएं घायल हो गईं.' - सुंदरी देवी, धरना का नेतृत्व कर रही महिला
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि पिछले दिनों महिला समिति द्वारा जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया था. उसमें कहा गया था कि बीसीसीएल द्वारा लीज पर दी गई इगलदीप इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए. इसके अलावा उस आवेदन में ये भी कहा गया था कि कंपनी जिस तरह से अंडर ग्राउंड माइनिंग के लिए पानी की निकासी कर रही है उससे आसपास के लोगों की खेती को नुकसान हो रहा है. आवेदन में कंपनी पर आसपास के गांव को मूल भूत सुविधा से वंचित करने का भी आरोप लगाया गया था.
'भागाबांध ओपी थाना क्षेत्र में आउटसोर्सिंग का काम कर रहे ईगलदीप कंपनी के द्वारा किए जाने वाले उत्खनन और परिवहन के विरोध में सुंदरी देवी, आशा यादव और 40 से 50 अज्ञात लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस बल से उलझने, पुलिस बल पर जान मारने के नीयत से हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप सुंदरी देवी, आशा यादव और पांच नामजद के साथ 40 से 50 अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उग्र और हिंसक प्रदर्शनकारियों में से अजीत कुमार महतो और मुकेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है.'- दीपक कुमार, डीएसपी, विधि व्यवस्था
ये भी पढ़े: