धनबाद: धनबाद लोकसभा से तीनों जेंडर के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. धनबाद में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. इसी चुनाव मैदान में पहली बार किस्मत आजमा रही थर्ड जेंडर सुनैना किन्नर ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. लोकसभा क्षेत्र में लोगों से मिलकर वह अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं.
सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में सुनैना किन्नर अपने साथी किन्नरों और समर्थकों के साथ घर-घर जनसंपर्क के लिए पहुंचीं. पारंपरिक किन्नर नृत्य और गीतों के साथ साथी किन्नर लोगों के बीच पहुंचे. समर्थक सुनैना किन्नर के पक्ष में नारे लगाते दिखे. साथी किन्नरों ने पूरे जोश के साथ डांस किया. कॉलोनी के लोगों ने सुनैना किन्नर को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया.
वहीं, कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने सभी को धनबाद के विकास और यहां की समस्याओं के समाधान के लिए वोट करके देखा है. धनबाद का विकास नहीं हुआ. समस्या जस की तस बनी हुई है. सुनैना किन्नर का कोई नहीं है, अगर कोई है तो वो है जनता. एक बार मौका देकर देखेंगे. सुनैना किन्नर को वोट करने से कम से कम आशीर्वाद तो मिलेगा.
सुनैना किन्नर ने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. लोगों का स्नेह और प्यार पाकर वह बेहद खुश हैं. वह आधी औरत है. वह सबमें सर्वश्रेष्ठ हैं. भगवान शिव पार्वती का ही रूप हैं. अगर वह चुनाव जीतती हैं तो धनबाद में विकास होगा. युवाओं को रोजगार देने और पानी की समस्या दूर करने के लिए काम करेंगे. धनबाद से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के सांसद रहे हैं. लेकिन उन्होंने धनबाद के विकास के लिए कुछ नहीं किया.
यह भी पढ़ें: इस पार्टी ने ट्रांसजेंडर को बनाया अपना प्रत्याशी, धनबाद लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव - Lok Sabha Election